‘एक बार जो मैंने कमिटमेंट…हम यहां के रॉबिनहुड पांडे हैं’, वो 9 डायलॉग, जिन्होंने सलमान खान को बनाया सुपरस्टार

Last Updated:December 27, 2025, 10:12 IST
Salman Khan Popular Dialogues: सुपरस्टार सलमान खान 27 दिसंबर यानी आज अपना अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. फैंस के दिमाग में सिर्फ उनकी फिल्में ही नहीं, बल्कि वो यादगार डायलॉग्स भी होंगे, जो आज इंडिया के पॉप कल्चर का हिस्सा बन चुके हैं. तीन दशकों से ज्यादा के करियर में सलमान ने अपनी फिल्मों में ऐसे-ऐसे पंचलाइन्स दिए हैं, जिनमें ताकत, स्वैग और जज्बा कूट-कूट कर भरा होता है. उनके डायलॉग्स ने ही उन्हें एक एक्टर से सुपरस्टार बनाया है. फिल्मों में उनके बोले हुए शब्द आज भी सिनेमाघरों में सीटियां और तालियां बजवाने के लिए काफी हैं. 
नई दिल्ली. बॉलीवुड के ‘सुल्तान’ सलमान खान आज 60 साल के हो चुके हैं. इस मौके पर पूरे देश में जश्न का माहौल है. सलमान खान सिर्फ अपनी बॉडी या स्टाइल के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी फिल्मों के उन धमाकेदार डायलॉग्स के लिए भी जाने जाते हैं, जो रिलीज होते ही लोगों की जुबान पर चढ़ जाते हैं. पिछले 35 सालों में भाईजान ने स्क्रीन पर जो भी कहा, वो एक ट्रेंड बन गया. चाहे वो ‘वांटेड’ का कमिटमेंट हो या ‘दबंग’ का रॉबिनहुड वाला स्वैग, उनके हर बोल में एक अलग ही दम होता है.

वांटेड: सलमान खान की यह मूवी साल 2009 में रिलीज हुई थी. ‘एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी, तो फिर मैं अपने आप की भी नहीं सुनता’. इस डायलॉग पर सिनेमाघरों में दर्शकों ने खूब सीटी बजाई थी. यह डायलॉग सलमान के पक्के इरादों की पहचान बन गया और उन्हें बॉलीवुड का असली एक्शन स्टार बना दिया. (फोटो साभार: IMDb)

दबंग: ‘हम यहां के रॉबिनहुड पांडे हैं… स्वागत नहीं करोगे आप हमारा?’. चुलबुल पांडे के किरदार में सलमान खान ने पुलिस वाले के किरदार को एक अलग ही स्वैग और बहादुरी के साथ पर्दे पर उतारा था. (फोटो साभार: IMDb)
Add as Preferred Source on Google

बॉडीगार्ड: ‘मुझपे एक एहसान करना, कि मुझपे कोई एहसान मत करना’. फिल्म में सलमान खान का यह डायलॉग उनके किरदार की वफादारी और निस्वार्थ भाव को दिखाता है. फैंस को सलमान का यह अंदाज बहुत पसंद आया. (फोटो साभार: IMDb)

सुल्तान: साल 2016 में सुल्तान फिल्म रिलीज हुई थी. ‘कोई तुम्हें तब तक नहीं हरा सकता, जब तक तुम खुद से ना हार जाओ’. यह सिर्फ एक फिल्मी डायलॉग नहीं, बल्कि लोगों के लिए प्रेरणा बन गया. इसने सिखाया कि असली ताकत इंसान के अंदर होती है. (फोटो साभार: IMDb)

टाइगर जिंदा है: ‘शिकार तो सब करते हैं, लेकिन टाइगर से बेहतर शिकार कोई नहीं करता. ‘टाइगर जिंदा है’ में सलमान को कुछ बेहतरीन डायलॉग्स दिए गए थे, जिसने उन्हें बॉलीवुड सुपस्टार के रूप में एक नई पहचान दी. (फोटो साभार: IMDb)

टाइगर 3: ‘जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं’. सलमान खान के इस डायलॉग को खूब पसंद किया गया. साल 2023 में रिलीज हुई ‘टाइगर 3’ बड़ी हिट साबित हुई थी. (फोटो साभार: IMDb)

किक (2014): ‘मेरे बारे में इतना मत सोचना…दिल में आता हूं, समझ में नही’. सलमान खान का यह डायलॉग मजेदार होने के साथ-साथ काफी गहरी बात कहता है. फैंस का यह सबसे पसंदीदा डायलॉग है, जो सलमान की उलझी हुई, लेकिन प्यारी पर्सनैलिटी को बखूबी दिखाता है. (फोटो साभार: IMDb)

जय हो: सलमान खान की यह मूवी साल 2014 में रिलीज हुई थी. ‘आम आदमी सोता हुआ शेर है… जाग गया तो चीर-फाड़ देगा’. यह डायलॉग सीधा आम जनता के दिल में उतर गया था. इसने आम आदमी की ताकत और एकजुट होने के जज्बे को बड़े ही दमदार तरीके से दिखाया. (फोटो साभार: IMDb)

गर्व: प्राइड एंड ऑनर: ‘मैं मौत को तकिया और कफन को चादर बना कर ओढ़ लेता हूं’. यह सलमान खान के करियर की सबसे पावरफुल लाइनों में से एक है. जांबाज पुलिस वाले के रोल में सलमान का यह निडर अंदाज देख थिएटर्स तालियों से गूंज उठे थे. (फोटो साभार: IMDb)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 27, 2025, 10:12 IST
homeentertainment
‘एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी’, सलमान को सुपरस्टार बनाने वाले 9 डायलॉग



