कुड्डालोर: डीजल पीने से डेढ़ साल की बच्ची की मौत

Last Updated:February 08, 2025, 14:56 IST
Tamilnadu News: तमिलनाडु के कुड्डालोर में डेढ़ साल की बच्ची मैथिली की मौत डीजल पीने से हो गई. बच्ची ने पानी समझकर डीजल पी लिया था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
रसोई में लकड़ी जलाने के लिए डीजल रखा हुआ था. (फोटो AI)
हाइलाइट्स
तमिलनाडु में डीजल पीने से बच्ची की मौत.खाना बनाते समय बच्ची ने पानी समझकर डीजल पी लिया.पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.
कुड्डालोर: बच्चों को लेकर एक चिंता आम होती है. जब वह खेलते हैं तो कुछ ना कुछ मुंह में ले लेते हैं. कई बार मां-बाप इस ओर ध्यान देते हैं और बच्चे जब कुछ भी अपने मुंह में लेते हैं उसे निकाल देते हैं. लेकिन तमिलनाडु को कुड्डालोर में एक बच्ची के मां-बाप ऐसा नहीं कर पाए. कुड्डालोर जिले के वडालूर के पास एक गांव में गुरुवार को डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गई, जब उसने पानी समझकर डीजल पी लिया.
मृतक बच्ची की पहचान वडालूर के पास नारिकुरवर कॉलोनी के 29 वर्षीय एस सूर्या और उनकी पत्नी स्नेहा की बेटी मैथिली के रूप में हुई है. 5 फरवरी को स्नेहा खाना बना रही थी. बच्ची रसोई में उसके पास खेल रही थी. बच्ची ने डीजल से भरी बोतल ली और पानी समझकर पी गई.
पढ़ें- लड़के वालों ने बांटा शादी का कार्ड, लिखवाई ऐसी बात, बारात में शामिल होने से डरने लगे लोग!
क्यों रखा था घर में डीजल?रसोई में लकड़ी जलाने के लिए डीजल रखा हुआ था. स्नेहा ने बच्ची के हाथ में डीजल की बोतल देखी और महसूस किया कि उसकी बेटी ने ईंधन पी लिया है. उसने अपने रिश्तेदारों की मदद से बच्ची को कुरिंजीपडी सरकारी जनरल अस्पताल पहुंचाया.
बच्ची को प्राथमिक उपचार दिया गया और चिदंबरम के राजा मुथैया मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के बावजूद उसकी मौत हो गई. सूर्या ने वडालूर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 194 (आत्महत्या आदि पर पुलिस द्वारा जांच करना और रिपोर्ट करना) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
First Published :
February 08, 2025, 14:56 IST
homenation
मां के सामने ठुमक-ठुमक कर खेल रही थी बच्ची, तभी हाथ लगी ऐसी चीज, पीते ही…