एक दिन 250 रन, दूसरे दिन 70 पर ऑलआउट, ऐसी टीम नहीं बनना

Last Updated:April 04, 2025, 14:02 IST
वेंकटेश अय्यर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 29 गेंदों में 60 रन बनाकर केकेआर को 200 रन तक पहुंचाया. केकेआर ने 78 रन अंतिम पांच ओवरों में जोड़े. हैदराबाद 120 रन पर ऑल आउट हो गई. वेंकटेश अय्यर ने कहा आक्रामक होन…और पढ़ें
वेंकटेश अय्यर ने कहा हर बॉल पर छक्का मारना आक्रामकता नहीं होती
नई दिल्ली. कोलकाता नाइट राइडर्स के वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2025 की धीमी शुरुआत को पीछे छोड़ते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाया. अय्यर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे ऑलराउंडर हैं. उनको केकेआर ने उन्हें पिछले साल 23.75 करोड़ रुपये में साइन किया था. हैदराबाद के खिलाफ वेंकटेश ने 29 गेंदों में 60 रन बनाए जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल थे. इस पारी की बदौलत टीम 6 विकेट पर 200 रन का स्कोर खड़ा किया.
केकेआर ने अंतिम पांच ओवरों में 78 रन जोड़ते हुए जोरदार बल्लेबाजी की और एसआरएच के लिए लक्ष्य पहुंच से बाहर साबित हुआ. 16.4 ओवर में पूरी टीम 120 रन पर ऑल आउट हो गई. अय्यर और रिंकू सिंह (32* रन, 17 गेंद) के बीच साझेदारी ने केकेआर को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 91 रन जोड़े.
अय्यर ने बाद में कहा कि केकेआर का हर गेंद को पार्क के बाहर मारने का लक्ष्य नहीं है बल्कि “पार स्कोर से 20 रन अधिक” बनाने का लक्ष्य है. अय्यर ने मैच के बाद कहा, “हमारे लिए सकारात्मक लेकिन सही इरादा दिखाना बहुत जरूरी है. अगर हम 50 पर 6 हैं और मैं फिर भी हर चीज को मारने की कोशिश करता हूं, तो यह सकारात्मक है, लेकिन यह सही नहीं है. आक्रामकता का मतलब हर गेंद को छक्के के लिए मारना नहीं है. यह इस बारे में है कि आप परिस्थितियों को कैसे समझते हैं, कैसे आप उन्हें अपने पक्ष में अधिकतम कर सकते हैं. और यही वास्तव में आक्रामकता है,”
उन्होंने कहा, “हम वह टीम नहीं बनना चाहते जो अच्छा खेलते समय 250 रन बनाए और जब नहीं, तो 70 पर आउट हो जाए. हम वह टीम बनना चाहते हैं जो पिच और परिस्थितियों को जल्दी समझे. पार स्कोर का आकलन करें और पार स्कोर से 20 रन अधिक बनाने की कोशिश करें,”
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 04, 2025, 14:02 IST
homecricket
एक दिन 250 रन, दूसरे दिन 70 पर ऑलआउट, ऐसी टीम नहीं बनना