Rajasthan
साल में एक दिन महिलाएं पत्तों पर खाना रखकर खोलती हैं व्रत, जानें मान्यता

कजली माता ने जब आक के पत्तों पर सामग्री को नदी किनारे भेजा, तब से यह परंपरा चल रही है. बड़ी तीज का व्रत रखने वाली महिलाएं रात को चन्द्रोदय होने पर चन्द्रमा को अर्घ्य देकर व मां कजली का पूजन कर व्रत का पारण करती हैं.