One day selection trial for state level under-19 cricket competition on 14th July
मनीष पुरी/भरतपुर. भरतपुर राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वाधान में 21 जुलाई से जयपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए भरतपुर जिले की टीम बनाने हेतु एक दिवसीय चयन ट्रायल 14 जुलाई 2024 रविवार को सुबह 7 बजे से एस.आर क्रिकेट एकेडमी सेंट्रल एकेडमी स्कूल कैंपस सेवर मथुरा बाईपास रोड पर रखी गई है.
जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघ्न तिवारी ने बताया कि खिलाड़ियों के दस्तावेजों का बायोमेट्रिक तरीके से सत्यापन किया जाएगा और जो भी खिलाड़ी सत्यापन के दौरान फर्जी पाए जाएंगे उन सभी खिलाड़ियों पर जिला क्रिकेट संघ सख्त कार्रवाई करेगा. इस चयन ट्रायल में 1 सितंबर 2005 के बाद जन्म लेने वाले खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी अपने साथ जन्म प्रमाणपत्र डिजिटल वाला मूल निवास प्रमाण पत्र, डिजिटल वाला आधार कार्ड और पिछले 3 साल की मार्कशीट और माता-पिता का आधार कार्ड व वोटर आईडी कार्ड आदि दस्तावेजों को अपने साथ जरूर लेकर आएं.
16 सदस्यीय टीम का होगा चयनजिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघ्न तिवारी ने बताया कि खिलाड़ी के आधार हिस्ट्री अपडेट भी चेक की जाएगी यह सभी दस्तावेज ओरिजिनल होने चाहिए और इन सभी दस्तावेजों के 2-2 फोटोकॉपी सेट अपने सभी दस्तावेजों के साथ लेकर आएं और खिलाड़ी अपनी पहनने वाली सफेद कीट और क्रिकेट खेलने का सामान भी अपने साथ लेकर आए. जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव ने यह भी बताया कि इस चयन ट्रायल के बाद में भरतपुर जिले की 16 सदस्यीय टीम का चयन किया जाएगा और उसी को फिर आगे जाकर के खिलाया जाएगा.
FIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 16:48 IST