World
One dead and three injured in Colorado shooting on Christmas eve | अमेरिका में क्रिसमस ईव पर गन वॉयलेंस का एक और मामला, कोलोराडो के मॉल में फायरिंग से 1 की मौत
नई दिल्लीPublished: Dec 25, 2023 01:03:32 pm
Gun Violence In USA On Christmas Eve: अमेरिका में गन वॉयलेंस/गोलीबारी के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है और इस तरह का एक और मामला क्रिसमस ईव पर सामने आया है।
Colorado shooting
अमेरिका (United States of America) में गन वॉयलेंस (बंदूक की वजह से हिंसा) की समस्या लंबे समय से चली आ रही है और यह काफी गंभीर है। अमेरिका में अक्सर ही शूटआउट की घटनाएं होती रहती हैं। अमेरिका में गन वॉयलेंस के कहर से पब्लिक प्लेस हो या फिर प्राइवेट प्लेस, कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है। इतना ही नहीं, अमेरिका में फेस्टिव सीज़न में भी गन वॉयलेंस के मामले कम नहीं होते। अब अमेरिका में गन वॉयलेंस का एक और मामला सामने आया है और वो भी क्रिसमस ईव पर। यह मामला कोलोराडो (Colorado) राज्य के कोलोराडो स्प्रिंग्स (Colorado Springs) में घटित हुआ है।