एक शाम पुलिस के नाम…देशभक्ति और सम्मान से रचा गया बरकतुल्लाह स्टेडियम का जश्न, सबका मन मोह लिया

देशभक्ति और सम्मान से रचा गया बरकतुल्लाह स्टेडियम का जश्न,
Jodhpur Police Cultural Evenू. त्योहारों के दिनों में भी शहरवासियों की सुरक्षा के लिए दिन-रात मुस्तैद रहने वाली पुलिस को धन्यवाद देने के उद्देश्य से शनिवार शाम जोधपुर के बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में “एक शाम पुलिस के नाम” सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन किया गया. राजस्थान राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता और स्वरूप फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस संध्या की शुरुआत देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों के साथ हुई. रंगीन रोशनी और देशभ्रम के माहौल में सजे स्टेडियम में कलाकार स्वरूप खान, गुलज़ार छनियावाला और विक्रम सरकार ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी. “मेरा नाम चलता है…” जैसे ऊर्जावान गीतों पर दर्शक झूम उठे और पुलिस कर्मियों के प्रति सम्मान का भाव पूरे कार्यक्रम में झलकता रहा.
homevideos
देशभक्ति और सम्मान से रचा गया बरकतुल्लाह स्टेडियम का जश्न,




