एक पत्ता, हजार राहत… प्रकृति का वरदान है गोखरू के पत्ते, इसके इस्तेमाल से दाद को कहें अलविदा!

Last Updated:November 24, 2025, 16:39 IST
आजकल गर्मी, पसीना और प्रदूषण के बढ़ते असर से दाद की समस्या हर उम्र के लोगों को परेशान कर रही है. रासायनिक दवाइयां अक्सर राहत नहीं देती और शरीर के लिए हानिकारक हो सकती हैं. लेकिन गांवों में लंबे समय से इस्तेमाल होने वाला गोखरू का पत्ता प्राकृतिक, सुरक्षित और असरदार उपाय है. इसकी पत्तियों में मौजूद एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण दाद को जड़ से खत्म करते हैं, बिना जलन या खर्च के त्वचा को स्वस्थ बनाते हैं.
ख़बरें फटाफट
नागौर. आजकल दाद की समस्या तेजी से बढ़ रही है. गर्मी, पसीना, प्रदूषण और लगातार बदलते मौसम इस संक्रमण को फैलाने में मदद कर रहे हैं. छोटे से लेकर बड़े तक हर उम्र का व्यक्ति इस परेशानी से जूझ रहा है. दाद एक फंगल इंफेक्शन है और समय रहते सही उपचार न मिलने पर यह बार-बार उभर कर आता है. अंग्रेजी दवाओं का इस्तेमाल दाद को जड़ से खत्म नहीं करता, बल्कि वह हमारे शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है. लेकिन गांव में ऐसे कई पारंपरिक और प्राकृतिक उपचार मौजूद हैं, जो आज भी अत्यंत प्रभावी माने जाते हैं. इनमें से एक है – गोखरू का पेड़, जिसे कई जगह अंधा शीश का पेड़ या छोटा धतूरा का पेड़ भी कहा जाता है.
गोखरू एक औषधीय पौधा है, जिसकी पत्तियों में प्राकृतिक एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. आयुर्वेद में इसे त्वचा रोगों के लिए अत्यंत उपयोगी माना गया है. इसकी खासियत यह है कि यह बिल्कुल प्राकृतिक होता है, इसे लगाने से कोई जलन नहीं होती, यह त्वचा पर ठंडक देता है और दाद की जड़ को खत्म कर देता है. गोखरू के पत्ते को दाद पर लगाने से फंगल संक्रमण की वृद्धि रुक जाती है और त्वचा तेजी से ठीक होने लगती है.
गोखरू के पत्ते से दाद मिटाने का पारंपरिक उपाय
गांव में इसे लंबे समय से उपयोग में लिया जा रहा है और लोगों का मानना है कि यह कुछ ही दिनों में दाद को खत्म कर देता है. गांव वासी रामलाल ने इसका सबसे सरल तरीका बताया है. सबसे पहले गोखरू का ताजा पत्ता तोड़कर हल्का सा ओखली में मसलकर रस निकालना है. यह रस दाद वाले स्थान पर दिन में दो बार लगाना चाहिए. इसे सूखने देना है और 10 से 15 मिनट तक जगह खुली रखनी है, तीन से चार दिन में खुजली, जलन और लालपन में आराम आने लगता है. कई लोगों के अनुसार दाद चाहे जांघों, गर्दन, सीने, कमर या किसी भी हिस्से में हो, गोखरू का पत्ता लगाने से यह तेजी से ठीक हो जाता है.
आज के समय में दाद की समस्या हर घर में देखने को मिल रही है, ऐसे में यह प्राकृतिक उपाय राहत देने वाला और बिना किसी दुष्प्रभाव वाला उपचार साबित होता है. सही तरीके से सिर्फ कुछ दिनों तक इसका उपयोग करने से दाद की समस्या धीरे-धीरे जड़ से खत्म हो जाती है. यह प्रकृति का वह वरदान है जो बिना दवाई, बिना जलन और बिना खर्च के शरीर को स्वस्थ बनाता है.
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW…और पढ़ें
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW… और पढ़ें
Location :
Nagaur,Rajasthan
First Published :
November 24, 2025, 16:39 IST
homerajasthan
दाद का प्राकृतिक इलाज गोखरू के पत्ते से, जानें असरदार घरेलू उपाय



