कोटा में एक और स्टूडेंट ने की आत्महत्या, लिखा- मम्मी-पापा मैं JEE नहीं कर सकती, मुझे माफ करना

शक्ति सिंह/कोटा : कोटा में एक और छात्रा ने खुदकुशी कर ली है. वह जेईई मेंस परीक्षा की तैयारी कर रही थी. मृतक छात्रा बोरखेड़ा की रहने वाली थी. मृतका छात्रा की 31 जनवरी को जेईई मेंस की परीक्षा होनी थी. बताया जा रहा है कि पढ़ाई के दौरान डिप्रेशन में आकर उसने यह कदम उठाया है.
एजुकेशन सिटी कोटा शहर के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में 12 वीं की स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया. 18 साल की निहारिका शिव मंदिर 120 फीट रोड़ बोरखेड़ा की रहने वाली थी. उसने आज सुबह अपने कमरे में फांसी का फंदा लगा लिया. पता लगने पर परिजन उसे नीचे उतारकर एमबीएस हॉस्पिटल लेकर आए, ड्यूटी डॉक्टर ने चेक कर मृत घोषित किया. निहारिका का 30 जनवरी को जेईई मेंस का एग्जाम था. परिजनों ने पढ़ाई के डिप्रेशन में सुसाइड करने की बात कही है.
छात्रा ने कथित सुसाइड नोट में लिखा, ”मम्मी-पापा मैं जेईई नहीं कर सकती, इसलिए आत्महत्या कर रही हूं. मैं सबसे खराब बेटी हूं, सॉरी मम्मी-पापा.”
दादी ने खटखटाया कमरा तो लटकी मिली छात्रा
चचेरे भाई विक्रम ने बताया कि तीन बहिनों में निहारिका सबसे बड़ी थी. पिता बैंक में गनमैन है आज सुबह पिता ड्यूटी पर चल गए. निहारिका दूसरी मंजिल पर अपने रूम में पढ़ाई कर रही थी. परिवार के अन्य सदस्य नीचे थे सुबह 10 बजे करीब दादी ने रूम का गेट खटखटाया निहारिका ने गेट नही खोला. दादी ने चिल्लाकर सबको बुलाया. मौके पर जाकर देखा तो निहारिका ने गेट के ऊपर बने रोशनदान से फांसी का फंदा लगा रखा था.
विक्रम ने बताया कि निहारिका पढ़ने में अच्छी थी. पिछले 12 वीं में उसके कम नम्बर आए थे. वो दुबारा 12 वीं कर रही थी. साथ मे जेईई की भी तैयारी कर रही थी. 30 जनवरी को उसका जेईई मेंस का एग्जाम था. एग्जाम को लेकर वो काफी तनाव में थी.
इससे पहले 23 जनवरी को भी नीट की तैयारी करने वाले एक छात्र ने आत्महत्या कर लिया था. मृतक का नाम मोहम्मद जैद था, वह यूपी के मुरादाबाद का रहने वाला था. मोहम्मद जैद एक प्राइवेट कोचिंग से नीट की तैयारी कर रहा था. पुलिस को मृतक मोहम्मद जैत का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला.
साल 2023 में 29 छात्रों ने की आत्महत्या
एजुकेशन कोटा में छात्रों के डिप्रेशन में आकर आत्महत्या करने के मामले बढ़े हैं. हालांकि स्थानीय प्रशासन इस पर अंकुश लगाने के लिए छात्रों के गाइडेंस और मोटिवेश के लिए कार्यक्रम आयोजित करता रहा है.साल 2023में 29 छात्रों ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया.
.
Tags: Kota Coaching, Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 29, 2024, 17:27 IST