Rajasthan
इस किले 9 दरवाजों में से एक की है खास मान्यता, भगवान गणेश को है समर्पित
आमेर किले में 9 दरवाजे हैं और सभी का अलग-अलग नाम है. किले से नीचे आते समय चौथा दरवाजा भगवान गणेश को समर्पित है. इसी को गणेश पोल कहते हैं. इस दरवाजे के पास भगवान गणेश का एक पुराना छोटा मंदिर भी है.