National

एक अनार और सौ बीमार, महाराष्‍ट्र में हुआ ऐसा कांड, किसान हैरान तो पुलिस परेशान, फिर भी नहीं मिल रहा ‘शैतान’ – pomegranates theft in Maharashtra farmers shock police clueless new agricultural crisis

Maharahtra News: भारत में एक प्रचलित कहावत है- एक अनार और सौ बीमार. महाराष्‍ट्र में यह बात पूरी तरह से सच साबित हुई है. प्रदेश के कई जिलों में इस साल कुछ ऐसा हुआ जिससे ग्रामीण और पुलिस दोनों हैरान हैं. आमतौर पर सब्ज़ी, मोटर या ट्रैक्टर चोरी होने की खबरें तो मिलती रहती हैं, लेकिन पहली बार बड़े पैमाने पर अनार के चोरी होने के मामले सामने आए हैं. पके हुए प्रीमियम क्वालिटी के भगवा अनार (Bhagwa pomegranate) रातों-रात बागों से गायब हो गए, और किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.

पुणे जिले के शिरूर तालुका के शिंदोड़ी गांव में रहने वाले 50 वर्षीय किसान शहाजी वालुंज के अनुसार, गांव में आज तक कोई बड़ी चोरी नहीं हुई थी. गांव चारों ओर चिंचोली बांध के पानी से घिरा होने के कारण किसान बेहद निश्चिंत रहते थे. वालुंज बताते हैं कि वे अपनी ट्रैक्टर तक को लॉक नहीं करते थे, लेकिन जुलाई में एक रात उनकी तीन एकड़ में लगी फसल से 4.5 टन बेहतरीन गुणवत्ता के अनार चोरी हो गए. सुबह जब वे खेत पहुंचे, तो पेड़ों पर सिर्फ छोटे आकार के अनार बचे थे और बड़े आकार वाले सभी अनार गायब थे. यह घटना अकेली नहीं थी. जुलाई और अगस्त के महीनों में पुणे, सोलापुर, नासिक और अहिल्यानगर जिलों में बड़े पैमाने पर इसी तरह के चोरी के मामले सामने आए, जिनमें एक बार में दो-दो टन से अधिक अनार ले जाए गए. पुलिस और किसानों की राय है कि इस चोरी के पीछे बड़ी वजह अनार के दामों में भारी बढ़ोतरी है.

अनार की बढ़ती कीमत

‘इंडियन एक्‍सप्रेस’ की रिपोर्ट के अनुसार, वालुंज के परिवार के अनुमान के अनुसार, अनार की कीमत इस साल थोक में ₹200 किलो और खुदरा में ₹300 किलो तक पहुंच गई थी. एफआईआर में चोरी का मूल्य ₹4.5 लाख दर्ज किया गया है, लेकिन परिवार का दावा है कि ये अनार ₹9 लाख तक का भाव दिलवा सकते थे. कई वजहों से अनार की मांग बढ़ी जिससे दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए. इसका असर यह हुआ कि चोरों ने भी आसान मुनाफा कमाने के लिए बागों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. वालुंज के भतीजे ऋषिकेश का कहना है कि जिन्होंने चोरी की उन्हें पता था कि कौन से अनार तोड़ने हैं. 150 ग्राम वाले अनार और 350 ग्राम से बड़े अनार की कीमत में बहुत फर्क होता है. चोरों ने सिर्फ बड़े अनार ही चुने, इससे साफ है कि वे बाजार को समझते हैं.

अनार की कीमत बढ़ने के 4 कारण

अनियमित और भारी बारिश
फसलों में बीमारी फैलना
फूल आने के चक्र में रुकावट
ट्रांसपोर्टेशन और बाजार लागत में वृद्धि

कई जिलों में चोरों का आतंक

सोलापुर जिले के सांगोला तालुका के हटी गांव के किसान अल्ताफ मुल्ला के साथ भी ऐसा ही हुआ. एक सुबह वे जब बाग में पहुंचे तो 300 पेड़ों के सबसे बेहतर अनार रात में ही तोड़ लिए गए थे. मुल्ला बताते हैं कि एक ही रात में मैंने 3 टन अनार खो दिए. बाज़ार में अनार ₹300 किलो बिक रहा था. मेरा नुकसान 8 से 9 लाख का है. इसकी भरपाई कौन करेगा? इसके बाद मुल्ला और गांव के लोगों ने रात-रात भर चौकसी कर बागों की रखवाली की, जब तक फसल की तुड़ाई पूरी नहीं हो गई.

तेंदुए का खतरा और चोरी की टाइमिंग

नासिक जिले के श्रीरामपुर तालुका के दिघी गांव के किसान सतीश जाधव के बाग से भी 3.5 टन अनार चोरी हो गए. उनका कहना है कि चोरी के बाद रात में पहरा देना भी आसान नहीं था क्योंकि बागों में तेंदुए दिखाई देते रहते हैं. शिंदोड़ी के वालुंज परिवार ने भी कई बार तेंदुओं को बागों के पास देखा है. किसान यह भी बताते हैं कि चोरी हमेशा तब हुई जब अनार की तुड़ाई से एक सप्ताह पहले बाहरी राज्यों से थोक व्यापारी मजदूरों के साथ खरीद-फरोख्त के लिए गांव पहुंचे थे. इससे किसानों के संदेह और बढ़ गए हैं.

पुलिस को गैंग का शक

पुणे ग्रामीण पुलिस के अनुसार, शिरूर में जुलाई में ऐसे दो मामले दर्ज हुए और अब तक एक गिरफ्तारी हुई है. पुलिस का मानना है कि इस चोरी के पीछे संगठित गिरोह काम कर रहा है जो अनार की बाजार कीमत और बागानों के तौर-तरीके को पूरी तरह समझता है. शिरूर पुलिस स्टेशन के निरीक्षक संदीश केंजाले ने कहा कि जैसे प्याज के दाम बढ़ते ही प्याज चोरी बढ़ जाती है, उसी तरह अनार के दाम बढ़ने पर चोरी बढ़ी है. हमारे पास कुछ महत्वपूर्ण सुराग हैं और गिरोहों का पता लगाने की जांच जारी है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj