एक मायरा ऐसा भी! राजस्थान में भांजे की शादी में मामाओं ने भरा 21 करोड़ का भात

नागौर न्यूज: राजस्थान के नागौर जिले में मायरा भरने की परंपरा एक बार फिर सुर्खियों में है. झाड़ेली गांव के पोटलिया परिवार ने अपनी बहन के बेटे श्रेयांश की शादी में अब तक का सबसे भव्य मायरा भरा, जिसकी अनुमानित कीमत 21 करोड़ 11 हजार रुपये बताई जा रही है. यह मायरा न केवल परिवार के लिए गर्व की बात बना, बल्कि पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया.पोटलिया परिवार के भाइयों भंवरलाल, लेफ्टिनेंट कर्नल रामचंद्र, सुरेश और डॉ. करण ने मिलकर यह ऐतिहासिक मायरा भरा. इसमें चार सूटकेस में 1 करोड़ 51 लाख रुपये नकद, 1 किलो सोना, 15 किलो चांदी के गहने, 210 बीघा कृषि भूमि, एक पेट्रोल पंप, अजमेर में एक प्लॉट और एक लग्जरी कार शामिल है. इसके अलावा, बहन के ससुराल के 500 परिवारों को चांदी के सिक्के भी भेंट किए गए. मायरा भरने की रस्म में 100 से अधिक गाड़ियों का काफिला लेकर 600-700 लोग पहुंचे. भाजपा नेता भी इस समारोह में मौजूद रहे. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उपहारों की घोषणा करते हुए कुल राशि 21 करोड़ बताई गई. राजस्थान में मायरा या भात ननिहाल पक्ष की ओर से दी जाने वाली भेंट है, जो भाई-बहन के प्यार का प्रतीक मानी जाती है. हालांकि, इतनी बड़ी राशि ने दहेज जैसी कुप्रथा पर भी बहस छेड़ दी है. नागौर में पहले भी करोड़ों के मायरे भरने की खबरें आती रही हैं, लेकिन यह अब तक का सबसे बड़ा बताया जा रहा है.



