IPL: टीम में एक एक चीज बदल रही है… मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ से बाहर होने पर बोले रोहित शर्मा

नई दिल्ली. आईपीएल 2024 से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) बाहर हो चुकी है. टीम ने 12 में से कुल 4 मुकाबले ही जीते हैं. मुंबई ने आईपीएल से पहले ही रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पंड्या को कमान थमाई थी. लेकिन हार्दिक कुछ खास कमाल नहीं कर सके. मुंबई इंडियंस के खराब प्रदर्शन के बाद टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा खुश नहीं हैं. वायरल हो रहे एक वीडियो में रोहित शर्मा कह रहे हैं कि मुंबई इंडियंस में सारी चीजें बदल रही हैं.
केकेआर के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा को एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रोहित शर्मा केकेआर के कोच अभिषेक नायर के साथ दिखाई दे रहे हैं. रोहित वीडियो में कह रहे हैं,” टीम में एक एक चीज बदल रही है. वो उनके उपर है जो भी है वो मेरा घर है भाई.. वो मंदिर मैंने बनवाया है.” वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. बेशक रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए खास खिलाड़ी हैं. लेकिन कप्तानी से हटने के बाद सारी जिम्मेदारियां हार्दिक पंड्या के हाथों में आ गई.
Rohit to Nayar “Ek ek cheez change ho rha hai!,, Wo unke upar hai,,, Jo bhi hai wo mera ghar hai bhai, wo temple mene banwaya hai” !
Last line – “Bhai mera kya mera to ye last hai”.
Wait… And now KKR deleted that chatting video of Rohit Sharma and Abhishek Nayar. pic.twitter.com/JBP4iy9LwW
— Priyanshu.vkf (@Priyanshu_vkf) May 10, 2024
FIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 15:59 IST