वन टू चा चा चा ट्रेलर: आशुतोष राणा के कॉमिक रोल से फैंस खुश

Last Updated:January 07, 2026, 05:51 IST
One Two Cha Cha Chaa Trailer: बॉलीवुड के दमदार अभिनेता आशुतोष राणा एक बार फिर दर्शकों को हंसाने आ रहे हैं. उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘वन टू चा चा चा’ का ट्रेलर फाइनली रिलीज हो चुका है और आते ही लोगों ने इस पर प्यार लुटाना शुरू कर दिया है. फिल्म को लेकर पहले से ही उत्सुकता बनी हुई थी, जो ट्रेलर देखने के बाद और भी बढ़ गई है.
ख़बरें फटाफट
फैंस के दिल में घर कर गया ट्रेलर
नई दिल्ली. फिल्म ‘वन टू चा चा चा’ का ट्रेलर बीती रात मंगलवार को रिलीज किया गया है. फिल्म में 58 की उम्र में आशुतोष राणा दुल्हा बनने के लिए एक्साइटेड होते नजर आ रहे हैं. नायरा बनर्जी भी फिल्म में लीड रोल में हैं. ट्रेलर के सामने आते ही फैंस की आशुतोष राणा की फिल्म ‘वन टू चा चा चा’ को देखने की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है.
आशुतोष राणा ने अब तक फिल्मों में खतरनाक किरदारों के जरिए अपनी पहचान बनाई है. फिल्मों में खासतौर पर उन्हें विलेन के रोल के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार वह पूरी तरह कॉमिक अवतार में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर देखकर साफ है कि फिल्म में उनकी टाइमिंग और एक्सप्रेशंस दर्शकों को जमकर गुदगुदाने वाले हैं. यही वजह है कि ट्रेलर देखने रिलीज होते ही फैंस ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं.
ट्रेलर में क्या है खास
तकरीबन 2 मिनट 27 सेकंड का यह ट्रेलर कॉमेडी, ड्रामा और हल्के-फुल्के एक्शन से भरपूर है. कहानी में सबसे ज्यादा फोकस आशुतोष राणा पर ही रखा गया है. ट्रेलर में एक मजेदार सीन है, जहां उनका किरदार शादी को लेकर बेहद उतावला नजर आता है और जब बात उसके मुताबिक नहीं होती, तो उनका गुस्सा देखने लायक बन जाता है. ट्रेलर शुरू होते ही आशुतोष राणा (चाचा) और अन्य लोग कार में बैठे नजर आ रहे हैं. सब घबराए हुए हैं और एक बैग छिपाने की बात करते हैं. ट्रेलर से साफ हो गया है कि फिल्म में कॉमेडी का डबल डोज देखने को मिलने वाला है.
ट्रेलर देख फैंस कर रहे रिएक्ट
ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस पर फैंस ने रिएक्शन भी देना शुरू कर दिया है. लोग खासतौर पर आशुतोष राणा के कॉमिक अंदाज को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. यूट्यूब और एक्स (ट्विटर) पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं कि आशुतोष राणा को इस तरह के मजेदार रोल में देखना ताजा और अलग अनुभव है. कई यूजर्स ने लिखा कि ट्रेलर देखकर हंसी रोक पाना मुश्किल हो गया और फिल्म एक परफेक्ट फैमिली एंटरटेनर लग रही है. कुछ फैंस ने कमेंट किया कि ट्रेलर पुराने दौर की देसी कॉमेडी की याद दिलाता है, जहां डायलॉग्स और किरदारों से हंसी निकलती थी. वहीं कई लोगों ने आशुतोष राणा के किरदार ‘चाचा’ को अभी से फिल्म का हाईलाइट बता दिया है. एक ने तो आशुतोष की पोस्ट पर लिख दिया कि ये होती है कॉमेडी मूवी.
बता दें कि ट्रेलर की टाइमिंग, पंचलाइन और सपोर्टिंग कास्ट को देखकर तो फैंस इस फिल्म की रिलीज का इंतजार ही नहीं कर पा रहे हैं. कुल मिलाकर, फैंस का कहना है कि ‘वन टू चा चा चा’ ट्रेलर ने उम्मीदें बढ़ा दी हैं और अब लोग फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
About the AuthorMunish Kumar
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 07, 2026, 05:48 IST
homeentertainment
दिल जीत रहा ‘वन टू चा चा चा’ का ट्रेलर, 58 की उम्र में दुल्हा बनेंगे आशुतोष



