OnePlus 13 and Oneplus 13s android 16 update these devices will get new features- OnePlus यूज़र्स के लिए खुशखबरी! मिलने लगा Android 16 का OxygenOS 16, इन फोन में आए ये 5 बड़े फीचर्स

वनप्लस ने ऑफिशियल तौर पर OnePlus 13 और OnePlus 13s के लिए एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड OxygenOS 16 अपडेट रोलआउट शुरू कर दिया है. यह नया UI यूज़र्स को स्मूद एनिमेशन, लॉक स्क्रीन कस्टमाइज़ेशन और कई AI फीचर्स के साथ एक बेहतरीन एक्सपीरिएंस देता है.
Fluid Animations (स्मूद एनिमेशन)- OxygenOS 16 में OnePlus ने Parallel Processing 2.0 तकनीक का उपयोग किया है. यह फीचर यूज़र्स को सिस्टम इंटरैक्शन, नेविगेशन जेस्चर और ऐप ट्रांज़िशन्स में लगातार स्मूद अनुभव देता है. यानी एनिमेशन बिना रुकावट के चलते रहते हैं.
Resizable Icons (आइकन का आकार बदलें)- अब आप होम स्क्रीन पर ऐप फोल्डर्स और आइकन को अपनी पसंद के अनुसार बड़ा या छोटा कर सकते हैं. टैबलेट यूज़र्स के लिए भी UI ऑप्टिमाइज़ किया गया है, जिससे Open Canvas में एक साथ 5 ऐप्स, Split View में 3 ऐप्स और Floating Window में 2 ऐप्स ऐड किए जा सकते हैं.
Lock Screen Widgets, नए Wallpapers और Themes- OxygenOS 16 में Flux Theme 2.0 शामिल है, जो वीडियो वॉलपेपर और Motion Photos सपोर्ट करता है. साथ ही Always on Display (AOD) फीचर भी उपलब्ध है. अब लॉक स्क्रीन पर विजेट्स ऐड करना भी आसान है, जो थीम के हिसाब से हॉरिजॉन्टल या वर्टिकल दिखाई देंगे.
Fluid Cloud- अब आप लॉक स्क्रीन पर live updates और real-time अलर्ट देख सकते हैं, जैसे कि फूड डिलीवरी, स्पोर्ट्स और Spotify से. नया UI ट्रांसलूसेंट इंटरफेस, राउंडेड कॉर्नर और Gaussian Blur इफेक्ट्स के साथ और भी आकर्षक बन गया है.
Plus Mind (AI फीचर)- प्ल Mind अब केवल स्क्रीनशॉट तक सीमित नहीं है. आप वॉइस मेमो रिकॉर्ड कर सकते हैं, इमेज शेयर कर सकते हैं और लंबी स्क्रीनशॉट्स कैप्चर कर सकते हैं. ये फीचर OnePlus 13S और 13 में विशेष रूप से उपलब्ध है.
OxygenOS 16 कैसे डाउनलोड करें?फोन को लेटेस्ट OxygenOS वर्शन में अपडेट करें.Settings > Software Update में जाएं.OxygenOS 16 दिखेगा, Download और Install पर क्लिक करें.
अपडेट से पहले सुनिश्चित करें कि फोन में पर्याप्त स्टोरेज और कम से कम 30% बैटरी हो.
Eligible Devices (OxygenOS 16 अपडेट पाने वाले फोन)पहली बार (अब): OnePlus 13, OnePlus 13s, OnePlus 13R, OnePlus Open, OnePlus 12, OnePlus Pad 3, OnePlus Pad 2, OnePlus 12R
दूसरी बार (दिसंबर): OnePlus 11, 11R, Nord 5, Nord CE 5, Nord 4, Nord 3
तीसरी बार (जनवरी – मार्च 2026): OnePlus Pad, Pad Lite, 10 Pro, Nord CE 4, Nord CE 4 Lite
OxygenOS 16 अपडेट के साथ OnePlus यूज़र्स को तेज़, स्मार्ट और AI-एनेबल एक्सपीरिएंस मिलेगा.



