OnePlus 13R price cut of more than 4000 rupees on amazon Great Indian Festival sale sasta phone online- 4000 से भी ज्यादा कम हो गई OnePlus के इस धाकड़ फोन की कीमत, दिवाली सेल में फिर कहां मिलेगा ऐसा ऑफर

Last Updated:October 14, 2025, 06:51 IST
OnePlus 13R अब अमेज़न की Great Indian Festival 2025 सेल में ₹37,000 से कम में उपलब्ध है. इसमें Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 50MP कैमरा और 6,000mAh बैटरी जैसे पावरफुल फीचर्स मिलते हैं.OnePlus 13R को सस्ते में लाएं घर.
वनप्लस के फोन लगभग सभी लोगों को पसंद आते हैं. एंड्रॉयड सेक्शन में ये किसी किंग फोन से कम नहीं है. इसी बीच दिवाली सेल में वनप्लस फोन पर कई तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं. दरअसल OnePlus 13R को अमेज़न की Great Indian Festival 2025 सेल में जबरदस्त ऑफर पर उपलब्ध कराया जा रहा है. अगर आप इस फेस्टिव सीजन में नया प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह शानदार मौका हो सकता है. कंपनी ने इस फोन की कीमत में हजारों रुपये की कटौती की है और बैंक ऑफर्स के ज़रिए आप इसे और भी सस्ते में खरीद सकते हैं.
यह स्मार्टफोन भारत में ₹42,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था. फेस्टिवल सेल में यह फोन ₹38,999 में मिल रहा है, यानी इसपर ₹4,000 की छूट दी जा रही है. इसके अलावा, अगर आप HDFC Bank या ICICI Bank के क्रेडिट/डेबिट कार्ड या EMI ट्रांजैक्शन का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको ₹2,250 का अडिशनल डिस्काउंट भी मिलेगा.
इसके साथ ही पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करके कीमत को और कम किया जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे हैं फोन के सभी फीचर्स…
OnePlus 13R में कंपनी ने पावरफुल परफॉर्मेंस और प्रीमियम डिजाइन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन दिया है. इसमें 6.78 इंच का 1.5K LTPO 4.1 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आता है. इससे स्क्रीन बेहद स्मूद और ब्राइट दिखती है, जिससे गेमिंग और वीडियो देखने का एक्सपीरिएंस काफी बेहतर हो जाता है. डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass 7i से प्रोटेक्शन मिली है, जिससे यह स्क्रैच और हल्के झटकों से सुरक्षित रहती है.
मिलता है बेहतरीन कैमराकैमरे की बात करें तो OnePlus 13R में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर शामिल है. इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिससे सेल्फी और वीडियो कॉलिंग का एक्सपीरिएंस काफी शानदार हो जाता है.
परफॉर्मेंस के लिए फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जो पावरफुल मल्टीटास्किंग और स्मूद गेमिंग एक्सपीरिएंस प्रदान करता है. इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी है जो लंबे समय तक चलती है और 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे फोन कुछ ही मिनटों में चार्ज हो जाता है. इन सभी फीचर्स की वजह से OnePlus 13R प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में एक दमदार ऑप्शन बन जाता है.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
October 14, 2025, 06:49 IST
hometech
4000 से भी ज्यादा कम हो गई OnePlus के इस धाकड़ फोन की कीमत, दिवाली सेल में ऑफर