OnePlus 15 launching in october biggest battery till now in oneplus phone know expected features- OnePlus के किसी फोन में नहीं, जो मिलेगा OnePlus 15 में, इसी महीने करेगा एंट्री, जान लें खासियत

Last Updated:October 06, 2025, 12:47 IST
OnePlus 15 की लॉन्च डेट नजदीक है. स्मार्टफोन में सबसे बड़ी बैटरी 7,300mAh बैटरी, 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग मिलेगी. इसमें 165Hz डिस्प्ले और Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर जैसी खासियत मिलेगी.
OnePlus 15 में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी मिलने वाली है.
OnePlus 15 की लॉन्चिंग का इंतज़ार फैंस को बहुत दिनों से है. कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि स्मार्टफोन अक्टूबर में चीन में अपना डेब्यू करेगा, जबकि ग्लोबल लॉन्च की उम्मीद 13 नवंबर 2025 को बताई जा रही है. लॉन्च से पहले OnePlus 15 के कुछ खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन लीक हुए हैं, जो फैंस के लिए काफी दमदार हैं.
सबसे बड़ी बात यह है कि OnePlus 15 कंपनी के इतिहास की सबसे बड़ी 7,300mAh बैटरी के साथ आएगा. इसके अलावा ये 120W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगा. हालांकि, रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के बारे में कोई जानकारी अभी नहीं मिली है.
OnePlus 15 में 6.78 इंच का डिस्प्ले होने की उम्मीद की जा रही है, जो इसके पिछले मॉडल वनप्लस 13 के 6.82 इंच स्क्रीन से थोड़ी छोटी है. फोन की मोटाई लगभग 8.1mm और वजन 211-215 ग्राम रहने की उम्मीद है. कलर ऑप्शन में Sand Dune, ब्लैक और पर्पल शामिल होंगे.
कंपनी ने कंफर्म किया है कि स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर लगेगा, जो TSMC के 3nm (N3P) प्रोसेस पर बनाया गया है. 64-बिट आर्किटेक्चर के साथ यह प्रोसेसर 23% बेहतर परफॉर्मेंस और 20% बेहतर बैटरी लाइफ प्रदान करेगा.
डिस्प्ले की बात करें तो OnePlus 15 में 165Hz का रिफ्रेश रेट की स्क्रीन होगी, जो पिछले मॉडल्स के 120Hz से बेहतर है. ये गेमिंग एक्सपीरिएंस को स्मूद बनाता है और कुछ गेम्स में 165fps तक का सपोर्ट देता है.
मिलेगा Gemini AIसॉफ्टवेयर के मामले में स्मार्टफोन चीन में Android 16 आधारित ColorOS 16 के साथ आएगा और बाकी जगहों पर OxygenOS 16. OnePlus India ने पुष्टि की है कि OxygenOS 16 में Google के Gemini AI मॉडल्स को इंटीग्रेट किया जाएगा, जिससे ऑन-डिवाइस AI क्षमताएँ उपलब्ध होंगी.
OnePlus 15 की ये सभी नई खासियतें इसे 2025 का एक प्रमुख फ्लैगशिप स्मार्टफोन बनाती हैं. बड़ी बैटरी, हाई-रेफ़्रेश डिस्प्ले और AI सपोर्ट वाला यह स्मार्टफोन फैंस के लिए बेहद बढ़ियां साबित होने वाला है.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
October 06, 2025, 12:45 IST
hometech
OnePlus के किसी फोन में नहीं, जो मिलेगा OnePlus 15 में, इसी महीने करेगा एंट्री



