Tech

OnePlus 15R coming with most advanced selfie camera ever on 17 december know 32MP front camera- सेल्फी लवर्स के लिए खुशखबरी, OnePlus 15R देगा 32MP वाला 4K फ्रंट कैमरा, आ रहा है 17 दिसंबर को

वनप्लस 15R को भारत में 17 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्टफोन को वनप्लस पैड Go 2 के साथ पेश किया जाएगा. लॉन्च से पहले कंपनी लगातार इसके फीचर्स को लेकर नए खुलासे कर रही है. अब वनप्लस ने कंफर्म कर दिया है कि वनप्लस 15R में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा, जो अब तक R सीरीज में दिया गया सबसे एडवांस्ड फ्रंट कैमरा होगा.

कंपनी के मुताबिक, वनप्लस 15R का 32MP फ्रंट कैमरा ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ आएगा. इसका मतलब है कि सेल्फी लेते समय कैमरा खुद ही फोकस एडजस्ट करेगा, जिससे फोटो धुंधली नहीं होंगी. यह फीचर खासतौर पर ग्रुप सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के दौरान काफी काम आएगा.

इतना ही नहीं, वनप्लस 15R R सीरीज का पहला स्मार्टफोन होगा जो फ्रंट कैमरे से 4K 30fps वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा. इसके मुकाबले, पिछले मॉडल वनप्लस 13R में 16MP का सेल्फी कैमरा था, जो सिर्फ 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग तक सीमित था.

डिस्प्ले और कैमरा फीचर्सकंपनी पहले ही कंफर्म कर चुकी है कि वनप्लस 15R में 1.5K का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 165Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. यह वही रिफ्रेश रेट है जो फ्लैगशिप वनप्लस 15 में दिया गया है.

डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1,800 निट्स तक होगी और यह 2 निट्स से लेकर 1,800 निट्स तक ब्राइटनेस एडजस्ट कर सकेगा. फोन में Detailmax Engine भी दिया जाएगा, जो पहले वनप्लस 15 में देखा गया था. इसके तहत Ultra Clear Mode, Clear Burst और Clear Night Engine जैसे कैमरा फीचर्स मिलेंगे.

परफॉर्मेंस और बैटरीवनप्लस 15R में Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर दिया जाएगा और यह इस चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन होगा. इसमें नया G2 Wi-Fi चिप और Touch Response Chip भी मिलेगा, जिससे गेमिंग और टच रिस्पॉन्स बेहतर होगा.

बैटरी की बात करें तो फोन में 7,400mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी, जो भारत में अब तक किसी भी वनप्लस फोन में सबसे बड़ी होगी. कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 4 साल बाद भी 80% क्षमता बनाए रखेगी.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj