Rajasthan

Spice Jet Direct flights start from Jaisalmer to Jaipur Delhi Mumbai Bengaluru check full details cgnt – जैसलमेर से जयपुर, दिल्ली-मुंबई-बेंगलुरु के लिए सीधी फ्लाइट शुरू, जानें

SpiceJet new flight: स्पाइसजेट जैसलमेर से चार बड़े शहरों के लिए सीधी फ्लाइट शुरू कर रही है.

SpiceJet new flight: स्पाइसजेट जैसलमेर से चार बड़े शहरों के लिए सीधी फ्लाइट शुरू कर रही है.

Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर (Jaisalmer) में हवाई यात्रा करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. स्पाइस जेट (Spice Jet) चार बड़े शहरों के लिए सीधी हवाई सेवाओं का संचालन 31 अक्टूबर से शुरू कर रहा है. यह हवाई सेवा रविवार से शुरू हो गई है. जैसलमेर से देश के चार बड़े शहर जयपुर, दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू से सीधे जुड़ जाएगा. इसस यात्रियों को काफी सुविधा मिलने की उम्मीद है.

जैसलमेर. राजस्थान (Rajasthan) के जैसलमेर (Jaisalmer) से हवाई सफर करने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. जैसलमेर से देश के चार बड़े शहर जयपुर, दिल्ली (Jaipur Delhi), मुंबई (Mumbai) और बेंगलुरू से सीधे जुड़ जाएगा. रविवार को स्पाइस जेट पहली बार हवाई सेवाओं का संचालन कर रही है. इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. कोरोना काल के बाद से बंद हवाई सेवाएं फिर शुरू हो रही हैं. बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. आज से सिविल एयरपोर्ट सैलानियों की चहल-पहल से फिर गुलजार होने जा रहा है. इससे जैसलमेर के पर्यटन से जुड़े लोगों को लाभ मिलने की उम्मीद है.

मिली जानकारी के मुताबिक स्पाइस जेट चार शहरों के लिए सीधी हवाई सेवाओं का संचालन 31 अक्टूबर से शुरू कर रहा है. बताया जा रहा है कि पहली फ्लाइट जयपुर से जैसलमेर आएगी. इसके बाद दिल्ली, फिर मुंबई और सबसे आखिरी में बेंगलुरू की फ्लाइट जैसलमेर में लैंड करेगी. बताया जा रहा है कि जयपुर से जैसलमेर 90 सीटर विमान होगा. बाकी तीनों शहरों से 180 सीटर विमान उड़ान भरेगा. सारी फ्लाइट कनेक्ट नहीं होकर सीधी होने से जैसलमेर आने वाले और जाने वाले सभी पैसेंजर का काफी समय बचेगा.
राजस्थान की ताजा खबरें देखें- Live

रविवार को पहली बार सीधी फ्लाइट
स्पाइस जेट के फ्लाइट शेड्यूल में पहली बार रविवार को भी फ्लाइट उड़ाने का निर्णय लिया गया है. वीकेंड हॉलीडे प्लान करने वालों को ज्यादा फायदा होने वाला है. अब वे लोग रविवार को भी हवाई सेवाओं का आनंद ले सकेंगे. सबको उम्मीद है कि इस बार सर्दियों में ज्यादा से ज्यादा सैलानी जैसलमेर आएंगे. जैसलमेर के लोगों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुंबई, दिल्ली, जयपुर और बेंगलुरू से सीधी फ्लाइट है. उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक जैसलमेर सभी राज्यों से सीधे तौर पर जुड़ जाएगा. हालांकि टिकट के दाम में 1000 रुपये ज्यादा का भुगतान यात्रियों को करना पड़ सकता है. बताया जा रहा है कि यात्रियों का रूझान मिलने के बाद इस सुविधा और विस्तार किया जा सकता है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

हमें FacebookTwitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj