OnePlus Ace 6T features leaked AI based plus key 8000mah battery dual camera ultra nano bezel

वनप्लस जल्द ही चीन में अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस Ace 6T लॉन्च करने वाला है. यह वनप्लस 15 का नॉन-फ्लैगशिप वर्ज़न होगा और इसे कंपनी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में पहले ही पेश कर दिया है. नई डिवाइस का डिजाइन फ्लैट फ्रेम और स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल के साथ होगा, जो वनप्लस 15 के जैसा दिखता है.
वनप्लस Ace 6T की खासियत इसकी 8,000mAh बैटरी है, जो अब तक के किसी भी वनप्लस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी बैटरी मानी जा रही है. बड़ी बैटरी के साथ ये फोन लंबे समय तक चलने का भरोसा देता है और लगातार गेमिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग और इंटरनेट ब्राउज़िंग के लिए सही होगा.
डिज़ाइन और कलर ऑप्शनकंपनी ने Weibo पर वनप्लस Ace 6T के तीन कलर ब्लैक, ग्रीन और वायलेट में लुक शेयर किए हैं. फोन का डिस्प्ले बड़ा और फ्लैट होगा, साथ में ‘अल्ट्रा-नैरो’ बेज़ल्स के कारण यूज़र्स को इमर्सिव एक्सपीरिएंस मिलेगा. बैक पैनल ग्लास-फाइबर से बना होगा, जिसे कंपनी ‘सिल्क ग्लास’ फील और फिंगरप्रिंट रेसिस्टेंट बताती है.
पिछली तरफ स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें डुअल कैमरा सेंसर वर्टिकल पिल-शेप में होंगे और साथ में LED फ्लैश भी मिलेगा.
नई Plus Key और AI फीचर्सवनप्लस Ace 6T में कस्टमाइज़ेबल Plus Key भी दी जाएगी. यह शॉर्टकट की कई सिस्टम एक्शन्स जैसे साइलेंट, टॉर्च, कैमरा, स्क्रीनशॉट, रिकॉर्डिंग और Do Not Disturb मोड के लिए इस्तेमाल की जा सकती है. इसके अलावा, इसे Plus Mind AI फीचर को एक्टिवेट करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
स्पेसिफिकेशन्स और प्रोसेसरलीक रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन में Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो Snapdragon 8 Elite की तरह परफॉर्मेंस देगा और बेहतर एफिशिएंसी के साथ आएगा. डुअल रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 15 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस होगा. कंपनी इसे भारत और ग्लोबल मार्केट में वनप्लस 15R के नाम से लॉन्च कर सकती है.
वनप्लस Ace 6T की सबसे बड़ी खासियत इसकी जबरदस्त बैटरी, नया डिजाइन, AI फीचर्स और फ्लैगशिप-लेवल परफॉर्मेंस होगी. अगर आप लंबे समय तक चलने वाला और हाई परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन चाहते हैं, तो यह डिवाइस आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.



