Tech

Oneplus Festive sale offers on oneplus nord 5 onplus nord ce5 discount on tab earbuds- OnePlus की दिवाली सेल, इन दो स्मार्टफोन पर मिल रही है तगड़ी छूट, टैबलेट और ईयरबड्स भी हुए सस्ते

OnePlus ने अपनी Festive Sale शुरू कर दी है जिसमें Nord सीरीज़, Pad टैबलेट्स और ऑडियो गैजेट्स पर खास छूट दी जा रही है. इन डिवाइस की कीमत पर ऐसे ऑफर दिए जा रहे हैं कि अब ये महंगी रेंज में नहीं आते हैं. आइए जानते हैं त्योहार के इस मौके पर वनप्लस के कौन से प्रोडक्ट को कितने सस्ते में लाया जा सकता है.

सबसे पहले बात करें OnePlus Nord 5 की तो यह इस फेस्टिवल ऑफर में यह लगभग ₹28,499 की कीमत पर उपलब्ध है. इस कीमत में कार्ड ऑफर जुड़ा हुआ है. ये एक मल्टीटास्कर और ऑल-राउंडर फोन है, जिसमें Snapdragon 8s Gen 3 चिप है और 144Hz AMOLED डिस्प्ले है. इसका कैमरा सेटअप भी अच्छा है, जो लो लाइट में भी डिटेल और कलर बरकरार रखता है.

अगर आप थोड़ा कम बजट में अच्छा फोन लेना चाहते हैं, तो OnePlus Nord CE5 एक बढ़िया ऑप्शन है. इस मॉडल की कीमत ₹21,499 के आस-पास दी जा रही है.  इसमें MediaTek Dimensity 8350 Apex चिप और 120Hz डिस्प्ले है. बैटरी अच्छी है और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से चार्जिंग में अधिक समय नहीं लगता.

OnePlus इस सेल में टैबलेट्स की भी पेशकश कर रहा है. OnePlus Pad Lite एक बजट टैबलेट है, जिसमें 11-इंच डिस्प्ले है, स्प्लिट स्क्रीन सपोर्ट मिलता है, और बड़ी बैटरी जो लगभग 80 घंटे संगीत प्लेबैक दे सकती है. सेल में ये ₹12,999 की कीमत में उपलब्ध है और इसके साथ एक OnePlus Neckband BWZ3 मुफ्त दिया जा रहा है.

अगर आप और पावर और स्क्रीन चाहते हैं, तो OnePlus Pad 3 डिवाइस को देखें. यह टैबलेट तेज प्रोसेसर और बेहतर डिस्प्ले के साथ आता है, जिससे काम, स्ट्रीमिंग और मनोरंजन सब एक साथ हो सकते हैं. इसकी शुरुआती कीमत लगभग ₹47,999 है, लेकिन बैंक ऑफर्स के साथ यह लगभग ₹42,749 तक आ जाता है.

ऑडियो के शौकीनों के लिए OnePlus Nord Buds 3r एक भरोसेमंद ऑप्शन है. यह हल्का है, 12.4mm डायनामिक ड्राइवरों के साथ आता है, और एक चार्ज में 12 घंटे प्लेबैक देने में सक्षम है (और केस सहित कुल 48 घंटे). इनकी फेस्टिवल कीमत ₹1,499 है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj