OnePlus Pad Lite price under 15000 rupees biggest batter 9340mah comes with special features- बैटरी के मामले में सबकी बैंड बजाएगा OnePlus Pad Lite, कीमत 13000 रु से भी कम, छूट के बाद और भी सस्ता

Last Updated:July 26, 2025, 09:03 IST
अगर आप वनप्लस पैड लाइट को खरीदने की सोच रहे हैं तो इसकी सेल की तारीख जरूर जान लें, क्योंकि सेल में ऑफर के तहत ये टैबलेट और भी सस्ते में हो जाएगा.OnePlus Pad Lite
हाइलाइट्स
ये डिवाइस OxygenOS 15.0.1 पर काम करता है,OnePlus Pad Lite दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है.ये टैबलेट क्रॉस-डिवाइस फीचर्स के साथ आता है,वनप्लस ने भारत में अपना नया टैबलेट OnePlus Pad Lite लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे खासतौर पर उन लोगों के लिए पेश किया है जो रोज़मर्रा के इस्तेमाल के लिए एक बजट-फ्रेंडली टैबलेट चाहते हैं. पहले इसे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था और अब ये भारत में ऑफिशियल रूप से उपलब्ध है. कंपनी का कहना है कि इस टैबलेट का मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा लोग सस्ते दाम में एक अच्छे टैबलेट का एक्सपीरिएंस ले सकें. बताते चलें कि इसकी कीमत 15,000 रुपये से भी कम है.
OnePlus Pad Lite में 11 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 85.3% है और ये 16:10 आस्पेक्ट रेशियो सपोर्ट के साथ आता है. इसका डिस्प्ले 10-बिट कलर डेप्थ और 500 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है. इसमें आई कम्फर्ट टेक्नोलॉजी भी है, जो ब्लू लाइट और स्क्रीन फ्लिकर को कम करके आंखों की थकान को कम करती है.
वनप्लस Pad Lite में 9,340mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो एक चार्ज में 80 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक और 11 घंटे तक वीडियो स्ट्रीमिंग का दावा करती है. फास्ट चार्जिंग के लिए इसमें 33W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. टैबलेट को पावर देने के लिए इसमें MediaTek Helio G100 चिपसेट दिया गया है. ये डिवाइस OxygenOS 15.0.1 पर काम करता है, जो यूज़र-फ्रेंडली इंटरफेस के लिए जाना जाता है.
स्पेशल फीचर्स और कनेक्टिविटीये टैबलेट क्रॉस-डिवाइस फीचर्स के साथ आता है, जैसे स्क्रीन मिररिंग, क्लिपबोर्ड शेयरिंग और शेयर्ड गैलरी जो OnePlus फोन के साथ काम करते हैं. इसके अलावा, इसमें क्विक शेयर (Android डिवाइसेज के लिए) और O+ Connect (iOS और iPadOS के लिए) का सपोर्ट है.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
hometech
बैटरी के मामले में सबकी बैंड बजाएगा OnePlus Pad Lite, कीमत 13000 रु से भी कम