Nord सीरीज़ में एंट्री करेगा OnePlus Turbo, 9000mAh बैटरी के साथ अच्छे अच्छों को देगा टक्कर, कीमत होगी कम

वनप्लस ने 2025 में बैटरी के मामले में अपने फैंस को काफी खुश किया है. कंपनी ने इस साल अपने लगभग सभी स्मार्टफोन्स में पहले से ज्यादा बड़ी बैटरी दी है, जिससे यूज़र्स को बेहतर बैकअप मिला है. अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स से पता चला है कि वनप्लस आने वाले समय में बैटरी को लेकर अब तक का सबसे बड़ा कदम उठाने वाला है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वनप्लस एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है, जिसे वनप्लस टर्बो नाम दिया जा सकता है. यह फोन मिड-रेंज सेगमेंट में आएगा, लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी 9,000mAh की जबरदस्त बैटरी होगी, जो इस कैटेगरी में अब तक देखने को नहीं मिली है. भारत में इस डिवाइस को Nord सीरीज़ के तहत लॉन्च किए जाने की उम्मीद की जा रही है.
लीक रिपोर्ट की मानें तो वनप्लस Turbo को सबसे पहले जनवरी 2026 में चीन में पेश किया जा सकता है. इसके बाद यह स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट और भारत में लॉन्च होगा. फोन में 6.8-इंच का बड़ा OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो 1.5K रेजोलूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. परफॉर्मेंस के लिए इसमें Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 7s Gen 4 चिपसेट दिया जा सकता है, जिससे गेमिंग और मल्टीटास्किंग काफी स्मूद रहने की उम्मीद है.
इस मामले में पहले जैसे रहेगा फोनडिज़ाइन के मामले में भी वनप्लस Turbo मौजूदा वनप्लस फोन की लाइन पर चल सकता है. फोन के पीछे की तरफ टॉप-लेफ्ट में स्क्वर्कल शेप कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है, जबकि बैक पैनल प्लास्टिक का होगा और उस पर ग्लॉसी फिनिश देखने को मिल सकती है. कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा दिया जा सकता है, हालांकि फिलहाल इसके कैमरा स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आए हैं.
वनप्लस चीन के प्रेसिडेंट Li Jie Louis ने Weibo पर हिंट दिए हैं कि कंपनी की नई Turbo सीरीज़ अपने प्राइस सेगमेंट में परफॉर्मेंस, बैटरी और गेमिंग के मामले में बाकी फोन को कड़ी टक्कर देगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में ये फोन मार्च 2026 में लॉन्च हो सकता है और संभव है कि कंपनी इसे MWC 2026 के प्लैटफॉर्म से पेश किया जाए.
अगर यह फोन तय स्पेसिफिकेशन के साथ आता है, तो यह हाल ही में लॉन्च हुए वनप्लस 15R जिसमें 7,400mAh बैटरी है, ये उससे भी बेहतर बैटरी बैकअप देने वाला वनप्लस का सबसे दमदार स्मार्टफोन साबित हो सकता है, और इसका मतलब साफ है कि जिन यूज़र्स को ज्यादा बैटरी पावर की जरूरत होती है, उनके लिए ये फोन परफेक्ट साबित होगा.



