24 जून को तबाही मचाने आ रहा है OnePlus का नया मोबाइल, कीमत रहेगी आपके जेब के मुताबिक
वनप्लस अपने बजट नॉर्ड सीरीज़ का नया मोबाइल वनप्लस नॉर्ड CE4 लाइट 5G को लाने के लिए तैयार है. इस फोन को कंपनी 24 जून को लॉन्च करेगी. ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही वनप्लस ने इस फोन के कई खास फीचर्स का खुलासा कर दिया है, जिनमें बैटरी, डिस्प्ले, कैमरा और चार्जिंग शामिल हैं. पता चला है कि वनप्लस नॉर्ड CE4 लाइट 5G में 2,100 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ AMOLED पैनल दिया जाएगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नॉर्ड CE4 लाइट, ओप्पो K12x का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है. अगर ये सच हुआ तो फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ 6.67-इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है.
ये भी पढ़ें-फ्रिज और दीवार के बीच कितनी जगह होनी चाहिए? गलती की तो बर्बाद होगा कंप्रेसर! कूलिंग खत्म होना तय
पावर के लिए वनप्लस के इस फोन में 5,500mAh की बैटरी हो सकती है, जो रिवर्स वायर्ड चार्जिंग के साथ 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. कैमरे के तौर पर इस फोन में 50 मेगापिक्सल का Sony LYTIA प्राइमरी सेंसर होगा. हालांकि सेकेंडरी सेंसर के बारे में जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. इसमें सेल्फी लेने और वीडियो कॉल करने के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग शूटर भी हो सकता है.
ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस हो सकता है और ग्राफिक्स के लिए इसे एड्रेनो 619 जीपीयू के साथ जोड़ा जा सकता है. स्टोरेज के तौर पर इस फोन में 12GB तक LPDDR4x रैम और 512GB तक UFS 2.2 स्टोरेज मिल सकती है. यह OxygenOS 14 पर चल सकता है, जो Android 14 पर बेस्ड हो सकता है.
ये भी पढ़ें- अगर इस तरह से चलाया कूलर तो कमरे में बढ़ जाएगी उमस, चिपचिप करेगी बॉडी, बहेगा पसीना
कितनी हो सकती है कीमत?वनप्लस नॉर्ड CE4 लाइट 5G की कीमत को लेकर भी अंदाजा लगाया जा सकता है. ओप्पो K12x की कीमत चीन में $179 (लगभग ₹15,000) से शुरू हुई और टॉप-ऑफ-द-रेंज मॉडल के लिए $248 (लगभग ₹21,000) तक है.
इसी तरह से ये कहा जा सकता है कि वनप्लस का आने वाला फोन 20,000-25000 रुपये के करीब लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि फोन के असल फीचर्स और कीमत को ऑफिशियल लॉन्च के बाद ही कंफर्म होगी.
Tags: Mobile Phone, Tech news
FIRST PUBLISHED : June 22, 2024, 12:09 IST