REET cbi inquiry demand bjp | REET पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का ये चौंकाने वाला बयान, इस नेता पर लगाया गंभीर आरोप

जयपुर। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने रीट को लेेकर एक बयान दिया है।
जयपुर
Published: February 05, 2022 07:54:36 pm
जयपुर। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने रीट को लेेकर एक बयान दिया है। राजे ने कहा हैं कि सरकार इस मामले में वास्तविक दोषियों को कड़ी सजा दिलवाए ताकि भविष्य में युवाओं पर ऐसा प्रहार न हो सके। राजे ने कहा हैं कि ट्रेजरी में रखे जाने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर शिक्षा संकुल में किसके इशारे पर रखे गए? कोचिंग संचालक स्ट्रांग रूम तक कैसे पहुंचा? राजे ने कहा कि यह साफ़ है कि पेपर लीक मामले के तार सरकार तक जुड़े हैं। पूर्व बोर्ड अध्यक्ष ने भी कहा है कि राजनीतिक संरक्षण में रीट पेपर लीक हुआ। ऐसे में राज्य सरकार युवाओं से अपने किए की माफी मांगे और वास्तविक दोषियों को कड़ी सज़ा दिलवाए ताकि भविष्य में युवाओं के भविष्य पर ऐसा प्रहार न हो सके।

Vasundhara Raje
पूनिया भी बरसे सरकार पर— गौरतलब हैं कि रीट मामले में एसओजी की ओर से जांच की जा रही हैं और इसमें कई आरोपियों को पकड़ा जा चुका है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि इस सरकार ने न केवल रीट परीक्षा-2021 अपितु तमाम परीक्षाओं में घोटाला किया है। इसके जिम्मेदार स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं। उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए और मामले की जांच सीबीआई को सौंपनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को न्याय दिलाने के लिए भाजपा सड़क से लेकर विधानसभा तक रीट पेपर लीक मामले को पुरजोर तरीके से उठाएगी और 8 फरवरी को विधायक दल की बैठक के बाद जयपुर के महात्मा गांधी सर्किल पर रीट पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर पार्टी के सभी विधायक धरने पर बैठेंगे।गौरतलब हैं कि रीट मामले में एसओजी की ओर से जांच की जा रही हैं और इसमें कई आरोपियों को पकड़ा जा चुका है।
अगली खबर