Rajasthan
Onion Price : मौसम की मार का प्याज पर भी असर, मंडी में आवक पर पड़ रहा असर
- December 04, 2023, 22:45 IST
- News18 Rajasthan
अलवर प्याज मंडी नासिक के बाद देश में दूसरी सबसे बड़ी मंडी है. अलवर जिले के किसानों द्वारा की गई प्याज की फसल देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी डिमांड में है. हालांकि पिछले दिनों मौसम में हुए बदलाव के चलते आमजन ही नहीं बल्कि प्याज पर भी मौसम की मार का असर पड़ा है. इसके चलते प्याजों में नमी हो गई…Alw