Rajasthan
Rajasthan CM ashok gehlot did not present the report for five years | सीएम ने पांच साल का रिपोर्ट तो पेश नहीं की, जनता को गारंटियों में उलझा दिया-भाजपा

जयपुरPublished: Nov 06, 2023 08:56:50 pm
- कर्नाटक—हिमाचल में झूठी गारंटियां दे सत्ता में आई कांग्रेस -राठौड़
सीएम ने पांच साल का रिपोर्ट तो पेश नहीं की, जनता को गारंटियों में उलझा दिया-भाजपा
भाजपा ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चुनावों में अपने पांच साल के कामकाज को जनता के बीच रखने चाहिए थे, लेकिन उन्होने ऐसा करने की जगह जनता को सात गारंटियों में उलझा दिया है।