प्याज के उतार-चढ़ाव से किसानों में निराशा, 8 से 11.50 रुपए प्रति किलो भाव, 20 हजार हेक्टेयर में खेती

Last Updated:April 05, 2025, 22:42 IST
Onion Price fluctuation : सीकर जिला प्याज उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन इस बार कम भाव और उतार-चढ़ाव से किसानों में निराशा है. थोक भाव आठ से साढ़े 11 रुपए प्रति किलो है और आगे भी कम रहने की संभावना है.X
मंडी में प्याज की आवक बढ़ी
हाइलाइट्स
सीकर में प्याज के भाव 8 से 11.50 रु प्रति किलोकिसानों ने कम भाव के कारण प्याज की खुदाई घटाई20 हजार हेक्टेयर में प्याज की खेती की गई
सीकर. राजस्थान का सीकर जिला प्याज उत्पादन के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध है. यहां, प्याज का पीक सीजन शुरू हो गया है. सीजन की शुरुआत में ही कम भाव और उतार-चढ़ाव से किसानों में निराशा छाने लगी है. वहीं अच्छे भाव मिलने की उम्मीद में कई किसानों ने प्याज की खोदना कम कर दिया है. जबकि सीकर जिले के किसानों ने रबी सीजन में प्याज की जमकर बुवाई की है. इसके बावजूद पीक सीजन में भी अप्रेल माह में भी मंडी में प्याज की कम आवक हो रही है. व्यापारियों की माने तो आगामी दिनों में प्याज के भाव कम रहने के आसार है. सीकर मंडी में प्याज के थोक भाव आठ से साढ़े 11 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए.
20 हजार हेक्टेयर में प्याज की खेतीप्याज के थोक विक्रेता प्रेमसुख काजला के अनुसार सीकर जिले की आबोहवा के अनुसार सर्दी के सीजन में अक्टूबर-नवम्बर माह में की जाती है. प्याज की उपज तैयार होने के बाद मार्च माह के अंत में मंडी में नया प्याज आने लगता है. अप्रेल से जून माह तक प्याज का पीक सीजन माना जाता है. सीकर में सर्दी के सीजन में प्याज की बुवाई करीब 20 हजार हेक्टेयर में की गई है. जिसका औसतन उत्पादन साढ़े तीन लाख मीट्रिक टन तक रहता है.
आगामी दिनों में प्याज के भाव कम रहने के आसारकिसानों के अनुसार एक एकड़ प्याज की खेती में लगभग एक लाख रुपए से ज्यादा रुपए की लागत आती है. ऐसे में प्याज की औसतन उपज की लागत करीब 16 रुपए प्रति किलो तक आंकी जाती है. इससे कम भाव मिलने पर किसान को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है.थोक व्यापारी सीकर मंडी देवीलाल चौधरी ने बताया कि भावों में उतार-उतार-चढ़ाव के कारण किसानों ने प्याज की खुदाई कम कर दी है. मंडी में इस प्याज के थोक भाव आठ से साढ़े 11 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं. आगामी दिनों में प्याज के भाव कम रहने के आसार है.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
April 05, 2025, 22:42 IST
homerajasthan
प्याज के उतार-चढ़ाव से किसानों में निराशा, 8 से 11.50 रुपए प्रति किलो भाव…