Online applications will start from May 15 in Devnarayan Residential Schools – हिंदी
मोहित शर्मा/करौली. सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित देवनारायण आवासीय विद्यालयों में नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू होने वाली है. प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में ऑनलाइन आवेदन के दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए है. जिनका विवरण विभाग की वेबसाइट http:// sje.rajasthan. gov. In पर उपलब्ध है.
देवनारायण राजकीय आवासीय विद्यालय करौली के प्रधानाचार्य डॉ धर्म सिंह मीणा ने बताया कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग (राईस) द्वारा संचालित विद्यालय में पहले आओ पहले पाओ के तहत 15 मई से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी. प्रवेश प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई निर्धारित की गई है. जिसमें विशेष पिछड़ा वर्ग, विधवा, अनाथ परित्यक्ता, एससी- एसटी, ओबीसी, सामान्य वर्ग समेत सभी वर्गों के छात्र आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इच्छुक छात्र-छात्राएं प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र नवीन पोर्टल एचजेएमएस के माध्यम से जमा कर सकते है. ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में एक विद्यार्थी अपने आवेदन पत्र में अधिकतम तीन छात्रावास और आवासीय विद्यालयों का चयन कर सकता है.
प्रवेश हेतु यह है पात्रताआवासीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु छात्र-छात्राओं की कुछ पात्रता भी रखी गई. इसमें पहली पात्रता वह राजस्थान का मूल निवासी हो. दूसरी पात्रता वह और उसके माता-पिता विद्यालय के पांच किमी परिधि के भीतर न रहते हो. इसके अलावा विद्यालय स्तरीय छात्रावास में प्रवेश के लिए कक्षा 6 से 12 में अध्ययनरत छात्र-छात्रा को ही प्रवेश दिया जाएगा. आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं का चरित्र प्रमाण पत्र विद्यालय के प्रधानाध्यापक या प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित हो. आवासीय विद्यालय में प्रथम वरीयता बीपीएल परिवार के छात्र-छात्राओं को दी जाएगी. प्रवेश हेतु इसमें पिछली कक्षा में 40% अंक या उससे अधिक अंक होने वाले छात्र-छात्राओं को ही प्रवेश दिया जाएगा. साथी इसमें छात्र-छात्राओं के परिवार की वार्षिक आय भी 8 लाख से कम होनी चाहिए. आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु आवश्यक दस्तावेजों में जन आधार कार्ड सबसे जरूरी है. क्योंकि इसी के जरिए आवेदक की सूचना को प्रमाणित किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन के लिए जन आधार के साथ-साथ आधार कार्ड, बैंक विवरण,जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास पत्र के साथ आय का विवरण पत्र आवश्यक है. ऑनलाइन प्रवेश-प्रक्रिया के बाद आवासीय विद्यालय और छात्रावास में प्रथम सूची 26 जून को, द्वितीय सूची 10 जुलाई को और तृतीय सूची 31 जुलाई को जारी की जाएगी.
Tags: Education news, Karauli news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 11:59 IST