Rajasthan

Online counseling of revised second round of NEET-UG 2024 MCC All India Quota starts, last date is 16th September.

कोटा:- एमसीसी ने अखिल भारतीय कोटे की एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग कोर्सेज में एडमिशन के लिए रिवाइज्ड द्वितीय राउंड काउंसलिंग शेड्यूल शुक्रवार शाम को जारी कर दिया. इसके साथ ही स्टेट कोटा काउंसलिंग का भी रिवाइज्ड काउंसलिंग शेड्यूल भी जारी कर दिया है. काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने लोकल 18 को बताया कि रिवाइज ऑनलाइन द्वितीय राउंड काउंसलिंग में सीट मैट्रिक्स अब नए शामिल कॉलेज की सीट्स के साथ दिखेगी. विगत 3-4 दिनों मे कई सारे नए कॉलेज को मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर और नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा लेटर ऑफ परमिशन मिला था, वे सब कॉलेज भी अब चॉइस फिलिंग मे कैंडिडेट्स को दिखाई देंगें.

नए कॉलेज शामिल होने के बाद च्वाइस फिलिंग की तिथि भी बढ़ा दी गई है. अब च्वाइस सबमिशन 16 सितम्बर तक हो सकेगी. कैंडिडेट द्वारा 16 सितंबर शाम 4 बजे से रात्रि 11:55 तक च्वाइस भरकर लॉक किया जा सकता है. 16 सितम्बर रात्रि 11:55 बजे तक च्वाइस लॉक नहीं करने की स्थिति में सभी च्वाइस ऑटो लॉक हो जाएगा.

इस दिन से शुरू होगी द्वितीय राउंड की सीट अलॉटमेंटद्वितीय राउंड के सीट अलॉटमेंट की सूचना 19 सितम्बर को जारी की जाएगी. अगर कैंडिडेट अपने सेकंड राउंड अलॉटेड कॉलेज से संतुष्ट है और उसे अब आगे के राउंड मे शामिल नहीं होना है, तो उसे एडमिशन अथॉरिटी को इस हेतु भी सूचित करना होगा. एमसीसी आल इंडिया रिवाइज्ड यूजी काउंसलिंग 2024 का थर्ड राउंड अब 4 अक्टूबर से प्रस्तावित है.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ी खबर, अब इस प्रैक्टिकल वर्क के भी मिलेंगे नंबर, जल्द होगा बदलाव

ये नए 13 गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज राजस्थानबारां, सवाईमाधोपुर, बांसवाड़ा तथा नागौर उत्तर प्रदेश – कौशाम्बी, औरैया , गोंडा, चंदौली, तथा लखीमपुर खीरी तेलंगाना -महेश्वरम, यदाद्रि, कुथबुल्लापुर और मेडक नए 13 गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज चालू किए गए हैं. रिवाइज्ड सीट्स मैट्रिक्स मे प्रथम राउंड में शामिल कुछ गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की 13 एमबीबीएस सीट्स को हटाया भी गया. नए शामिल गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की 163 एमबीबीएस सीट्स और प्रथम राउंड मे शामिल कुछ गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की 62 एमबीबीएस सीट्स को बढ़ाया गया है. इस प्रकार रिवाइज्ड सेकंड राउंड काउंसलिंग में 225 नई गवर्नमेंट एमबीबीएस सीट्स की बढ़ोतरी हुई है.

Tags: Local18, NEET, Neet exam, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 13:39 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj