Online Discussion On ‘How To Brand Yourself’ – ‘हाउ टू ब्रांड योरसेल्फ’ पर ऑनलाइन चर्चा

‘हाउ टू ब्रांड योरसेल्फ’ पर ऑनलाइन चर्चा

जयपुर, 2 मई।
जयपुर की महिला उद्यमियों द्वारा उनके बिजनेस को सही दिशा दिखाने के मकसद से फोर्टी वीमेन विंग ने ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया। विंग ने फेसबुक लाइव पेज के माध्यम से सभी महिलाओं के लिए आयोजित हुए इस वेबिनार की थीम ‘हाउ टू ब्रांड योरसेल्फ’ रखी। इस दौरान वेबिनार में स्पीकर के तौर पर पीआर प्रोफेशनल तोशी विजय ने मॉडर्न ब्रांडिंग और मार्केटिंग के कुछ आसान टिप्स दिए। वेबिनार को एजुकेशनिस्ट और सोशल एक्टिविस्ट पूनम के मदान ने मॉडरेट किया। इस दौरान मदान ने ब्रांडिंग और प्रमोशन से जुड़े कुछ सवाल पूछे। साथ ही विजय ने सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया के विभिन्न नए आयामों पर भी चर्चा की। फोर्टी वीमेन विंग की प्रेसिडेंट नेहा गुप्ता के इस पहल के जरिए लॉकडाउन में होते सभी महिला उद्यमियों को आपस में जोड़ा और एक दूसरे के बिजनेस से मदद लेने की सलाह दी और ये महिलाएं एक दूसरे की मदद कर रही हैं।