Online travel portal Conde Nast Traveler has released the list of the most beautiful lakes in the world, only Pichola Lake of Udaipur has been included in India, Dead Sea is on the first number.

निशा राठौड़/ उदयपुर:- झीलों के लिए दुनिया में प्रसिद्ध लेकसिटी की पिछोला झील ने शहर का मान बढ़ाते हुए विश्व में एक नई पहचान स्थापित की है. ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल कोंडे नास्ट ट्रैवलर ने दुनिया की सबसे खूबसूरत 48 झीलों की लिस्ट जारी की है. इसमें पिछोला झील को 28वां स्थान दिया गया है. उदयपुर पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने लोकल 18 को बताया कि इस लिस्ट में देश से सिर्फ पिछोला झील को शामिल करना बताता है कि पर्यटक यहां की प्राकृतिक सुंदरता को काफी पसंद कर रहे हैं. झील के किनारे शादियां, फिल्म और प्री-वेडिंग शूट के साथ अन्य समारोहों के चलते यहां की लोकप्रियता बढ़ी है. समय के साथ इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है.
पहले स्थान पर इजराइल और जॉर्डन का ये सागरइस लिस्ट में पिछोला झील भारत से इकलौती है. लिस्ट में इजराइल और जॉर्डन के बीच स्थित मृत सागर को पहले स्थान पर रखा है. यह रैंक पर्यटकों के रिव्यू के आधार पर दी गई है. पोर्टल ने लिखा कि पिछोला झील, भारत के राजस्थान राज्य के ऐतिहासिक शहर उदयपुर में स्थित है. पर्यटक शाम को झील किनारे समय बिताना पसंद करते हैं.
सवा लाख लोगों की मिटाती है प्यासपिछोला झील करीब 7 वर्ग किमी में फैली है. यहां का मीठा पानी शहर के सवा लाख लोगों की प्यास मिटाता है. इसके किनारे सिटी पैलेस, गणगौर घाट, दूध तलाई, झील के बीच में लेक पैलेस और जगमंदिर जैसे विश्व प्रसिद्ध होटल्स हैं. इसकी भराव क्षमता 11 फीट है. चारों तरफ अरावली की पहाड़ियां हैं. किनारे लीला पैलेस, उदयविलास, फतहप्रकाश जैसे फाइव स्टार होटल भी मौजूद है.
FIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 17:50 IST