सिर्फ 10 दिन और… फिर टूटेगा सबका रिकॉर्ड, आ रही है साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म, एक साथ दहाड़ मारेंगे 5 एक्टर

Last Updated:November 26, 2025, 09:49 IST
‘कांतारा: चैप्टर 1’ से लेकर ‘छावा’ और ‘सैयारा’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में हमें सिनेमाघरों में देखने को मिली, लेकिन साल के आखिरी महीने में थिएटर में एक ऐसी फिल्म रिलीज होने जा रही है जो 2025 के सारे रिकॉर्ड तोड़ने का दम रखती है. इस फिल्म का नाम है ‘धुरंधर’, जिसमें एक साथ बॉलीवुड के 5 एक्टर बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. तो चलिए, आपको साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म के बारे में विस्तार से बताते हैं.
नई दिल्ली. साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म की लिस्ट में बॉलीवुड की ‘छावा’ सितंबर तक नंबर 1 पर थी, जो 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. लेकिन, अक्टूबर में ‘छावा’ को पछाड़ते हुए साउथ की फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बनकर उभरी.

अब एक बार फिर से बॉलीवुड का डंका बॉक्स ऑफिस पर बजने वाला है. जी हां, इसी साल दिसंबर में सिनेमाघरों में एक ऐसी फिल्म रिलीज होने वाली है, जो 2025 के सारे बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘धुरंधर’ की.

‘धुरंधर’ आदित्य धर द्वारा लिखित, निर्देशित और सह-निर्मित एक स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म है. फिल्म का निर्माण ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर ने जियो स्टूडियो और बी62 स्टूडियो के बैनर तले किया है, जो अगले 10 दिन बाद यानी 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
Add as Preferred Source on Google

इस फिल्म में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे कलाकारों के साथ सारा अर्जुन और राकेश बेदी सहायक भूमिकाओं में हैं. हाल ही में, रिलीज हुए इस फिल्म के ट्रेलर का जलवा इंटरनेट पर देखते ही बन रहा है.

फिल्म का ट्रेलर जबरदस्त के साथ-साथ धमाकेदार है, जिसमें रणवीर सिंह एक रॉ एजेंट के रूप में नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म के सारे किरदार रियल बेस्ड हैं. फिल्म में एसपी चौधरी असलम के रूप में संजय दत्त आपको नजर आएंगे. उनका यह किरदार चौधरी असलम खान पर आधारित है.

वहीं, अक्षय खन्ना रहमान डकैत के रूप में नजर आएंगे, जिनका किरदार रहमान डकैत पर बेस्ड है. आर. माधवन नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजय सान्याल के रूप में दिखेंगे, जिनका किरदार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पर बेस्ड है.

अब बात करें अर्जुन रामपाल की तो वह फिल्म में ISI के मेजर इकबाल के रूप में दिखेंगे, जिनका किरदार इलियास कश्मीरी पर आधारित है. तो कुल मिलाकर देखा जाए तो इस फिल्म में रणवीर सिंह सहित बॉलीवुड के 5 एक्टर मिलकर बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करने की तैयारी में हैं.

इसमें कोई शक नहीं कि फिल्म ‘धुरंधर’ में बॉलीवुड के 5 दिग्गज अभिनेताओं को शामिल करना मेकर्स के लिए लकी साबित हो सकता है. विकिपीडिया के अनुसार, जुलाई 2024 में रणवीर सिंह को संजय दत्त और आर. माधवन के साथ मुख्य भूमिका के लिए चुना गया था. बाद में, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल को भी सहायक भूमिकाओं में लिया गया. अक्टूबर 2024 में, सारा अर्जुन को सिंह के साथ लिया गया.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 26, 2025, 09:49 IST
homeentertainment
सिर्फ 10 दिन और.. फिर टूटेगा सबका रिकॉर्ड, आ रही है साल 2025 की सबसे बड़ी मूवी



