साल में केवल 4 महीने आता है ये फूल…बिना खर्च चेहरे की समस्या को कर देगा दूर..1 मिनट में जानें !

Last Updated:April 10, 2025, 13:12 IST
Sarso Ke Skin ke Liye Fayde: आज हम आपको ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके फूल 3 से 4 महीने ही आते हैं, लेकिन यह त्वचा की समस्याओं में बेहद फायदेमंद हैं. इनके फूलों को बेसन और एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर…और पढ़ेंX
सरसों के फूल
हाइलाइट्स
सरसों के फूल त्वचा के लिए फायदेमंद हैंसरसों के फूलों से पिंपल्स और इंफेक्शन दूर होते हैंसरसों के फूलों का फेस पैक त्वचा को निखारता है
जयपुर. पीले और चमकदार दिखने वाली सरसों का प्रयोग केवल तेल निकालने के लिए ही नहीं, किया जाता है, बल्कि इसके अनेकों स्वास्थ्य लाभ होते हैं. यह औषधीय गुणों से भरपूर होती है. यह त्वचा से संबंधित समस्याओं में रामबाण औषधि का काम करती है. आयुर्वेदिक डॉक्टर राहुल टांक के अनुसार, सरसों के बीज और फूल प्राचीन समय से ही औषधीय रूप में उपयोग में लाए जा रहे हैं. राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में सरसों की सब्जी भी बनाई जाती है, जिसे बाजरे की रोटी के साथ खाया जाता है और यह बेहद स्वादिष्ट होती है. सरसों की सब्जी खाने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) बढ़ती है. सरसों के फूल या इसकी सब्जी साल में केवल 3 से 4 महीने ही उपलब्ध होती है. ऐसे में आयुर्वेदिक डॉक्टर से जानते हैं इसके क्या- क्या फायदे हैं.
सरसों के पीले फूलों के उपयोग आयुर्वेदिक डॉक्टर राहुल टांक ने बताया, कि सरसों के फूलों में भरपूर मात्रा में एंटीबैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और डिटॉक्सीफाइंग गुण पाए जाते हैं. इसके पीले फूल त्वचा के लिए बहुत उपयोगी होते हैं. इससे पिंपल्स और इंफेक्शन को दूर किया जा सकता है. इसके अलावा सरसों के पीले फूलों को बेसन और एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर फेस पैक बनाया जाता है, जो त्वचा को हाइड्रेट करता है और निखार लाता है. वहीं, सरसों के फूलों का रस शहद की मिठास को बढ़ाता है, इसलिए मधुमक्खी पालक इन फूलों को आसपास उगाते हैं.
सरसों के बीज से निकलता है तेलसरसों के बीजों से तेल निकाला जाता है. इसके दाने आकार में छोटे और रंग में सफ़ेद, काले, पीले और भूरे होते हैं. पीले या काले रंग के सरसों के दानों से तेल ज्यादा मात्रा में और अच्छी क्वालिटी का निकलता है. इसके कई स्वास्थ्य लाभ हैं.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 10, 2025, 13:12 IST
homelifestyle
बिना खर्च चेहरे की स्किन से जुड़ी समस्या होगी दूर, आसान है तरीका, 1 मिनट में..
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.