Rajasthan
महज 8वीं पास…सालाना करोड़ो का टर्न ओवर, ऐसी है उम्मेदाराम के संघर्ष की कहानी

भूणिया जैसे छोटे से गांव से निकलकर उम्मेदाराम के बाड़मेर पहुंचने का सफर काफी संघर्षपूर्ण रहा है. उम्मेदाराम महज 8वीं पास हैं, लेकिन वह आज सालाना 4 करोड़ कमा रहे हैं. उम्मेदाराम के यहां बनने वाले सिंग मखाना,सिंगोडा सेव और ओला लड्डू काफी प्रसिद्ध है.