Tech

बस कुछ दिन हैं बाकी! 1 जनवरी से लागू होने जा रहे हैं ये 3 बड़े नियम, स्मार्टफोन यूजर्स तुरंत निपटा लें जरूरी काम – New Year 2024 These important Rules to get implemented from January 1st

नई दिल्ली. साल 2023 अपने अंतिम पड़ाव पर है. बस कुछ ही दिनों में नया साल यानी 2024 दस्तक देने वाला है. नए साल के साथ कई नए कामों की शुरुआत भी होती है. कई तरह के नए नियम भी लागू होते हैं. अगर आप स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो आपको बता दें कि 1 जनवरी 2024 से कई महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहे हैं, जिसका सीधा आप पर पड़ सकता है. ऐसे में सावधानी रखते हुए आपको 1 जनवरी से पहले ही 3 जरूरी काम निपटा लेने चाहिए. वरना आपका फोन केवल डब्बा बनकर रह जाएगा. सिम कार्ड से लेकर UPI पेमेंट तक कई कामों पर आपको इसका असर देखने को मिल सकता है.

बंद हो जाएगा UPI अकाउंट: नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने Google Pay, Paytm और PhonePe जैसे पेमेंट्स ऐप और बैकों से कहा है कि वे ऐसे UPI IDs और नंबर्स को डिएक्टिवेट कर दें जो एक साल से ज्यादा समय से एक्टिव न हों. इसके लिए आखिरी तारीख 31, दिसंबर 2023 रखी गई है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि, फोन नंबर कई बार दूसरे यूजर्स को भी जारी किए जाते हैं और ऐसे में पैसे लेनदेन में गड़बड़ी हो सकती है.

ये भी पढ़ें: क्या होता है मैलवेयर और वायरस में अंतर, कौन घुस जाए फोन में तो मच जाएगी तबाही?

सिम कार्ड के लिए बन रहा है नया नियमलोकसभा और राज्यसभा में नया टेलीकम्युनिकेशन बिल 2023 पास हो गया है. जल्द ही बिल कानून बन जाएगा. इस नए बिल में ये नियम बनाया गया है कि नए सिम कार्ड को लेने के लिए ग्राहकों को बायोमेट्रिक डिटेल देनी होगी. ऐसे में अगर आप बिना बायोमेट्रिक डिटेल नया सिम खरीदना चाहते हैं तो 31 दिसंबर से पहले खरीद लें.

बंद होने वाले हैं Gmail अकाउंट: गूगल की ओर से ऐसे सभी जीमेल अकाउंट डिलीट किए जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल एक या दो साल से नहीं किया गया है. ये काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. ऐसे में अगर आपका कोई अकाउंट आपने काफी दिनों से नहीं इस्तेमाल नहीं किया है तो उसे एक बार एक्टिव कर लें. संभव ये भी है कि ऐसा कोई अकाउंट आपका डिलीट हो गया हो.

Tags: Tech Knowledge, Tech news, Tech news hindi, Tech Tricks

FIRST PUBLISHED : December 27, 2023, 12:47 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj