धनतेरस पर बरसेगा सोना-चांदी सा धन! मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए पूजा थाली में रखें ये खास 6 चीजें

Last Updated:October 15, 2025, 18:46 IST
Dhanteras-2025 : धनतेरस पर देवी लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि की पूजा से सुख-समृद्धि और धन की प्राप्ति होती है. मान्यता है कि अगर पूजा की थाली में कुछ खास वस्तुएं रखी जाएं, तो मां लक्ष्मी की कृपा वर्षभर बनी रहती है. जानिए कौन-सी 6 चीजें इस धनतेरस आपकी किस्मत चमका सकती हैं.
भीलवाड़ा – धनतेरस के दिन देवी लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि की पूजा का विशेष महत्व होता है. इस दिन पूजा की थाली में रखे गए सामान का धार्मिक और आध्यात्मिक दोनों ही दृष्टि से खास महत्व होता है. मान्यता है कि सही पूजन सामग्री से की गई आराधना से घर में सुख-समृद्धि और धन की वृद्धि होती है. इसलिए धनतेरस की पूजा थाली सजाते समय कुछ चीजें रखना बेहद शुभ माना जाता है. अगर आप भी इस बार धनतेरस पर मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं, तो पूजा की थाली में यह जरूरी सामान रखना बिल्कुल न भूलें.
पहला और सबसे जरूरी सामान होता है सोने या चांदी का सिक्का. इसे लक्ष्मी जी का प्रतीक माना जाता है. पूजा के समय सिक्के को हल्दी और कुमकुम से तिलक कर, दीपक के पास रखा जाता है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और धन की प्राप्ति के नए मार्ग खुलते हैं.
दूसरी चीज जो पूजा थाली में रखनी चाहिए वह है पीतल या तांबे का दीपक. दीपक में घी का प्रयोग करना शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि धनतेरस की रात जब दीपक जलता है, तो वह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और घर में सकारात्मकता का संचार करता है.
तीसरी महत्वपूर्ण वस्तु है गंगाजल, पूजा के आरंभ में गंगाजल से स्थान और पूजन सामग्री का शुद्धिकरण किया जाता है. यह न केवल धार्मिक दृष्टि से पवित्रता लाता है बल्कि घर में शांति और सौभाग्य की ऊर्जा को भी बढ़ाता है.
इसके साथ ही कौड़ी और गोमती चक्र भी धनतेरस की पूजा में रखना अत्यंत शुभ माना गया है. मान्यता है कि ये दोनों वस्तुएं लक्ष्मी जी के स्वरूप माने जाते हैं. पूजा के बाद इन्हें धन स्थान या तिजोरी में रख देने से वर्षभर आर्थिक स्थिरता बनी रहती है.
पूजा की थाली में धन्वंतरि भगवान की प्रतिमा या चित्र भी अवश्य रखें. भगवान धन्वंतरि स्वास्थ्य के देवता माने जाते हैं. उनकी आराधना से परिवार के सदस्यों को निरोगी जीवन और दीर्घायु का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
सबसे लास्ट में पूजा थाली में सुपारी, हल्दी, कुमकुम, चावल और फूल रखना भी जरूरी है. ये सभी वस्तुएं शुभता और पूर्णता का प्रतीक हैं. धनतेरस की शाम जब दीपदान और पूजा संपन्न की जाती है, तो इन सामग्रियों से किया गया पूजन न केवल धन की वर्षा लाता है, बल्कि घर में स्थायी समृद्धि और सुख का आशीर्वाद भी देता है.
First Published :
October 15, 2025, 18:46 IST
homerajasthan
धनतेरस पर बरसेगा धन! पूजा थाली में रखें मां लक्ष्मी की ये 6 चीजें