Only after crossing the border do we have sex with our daughter the reason is special – हिंदी

मनमोहन सेजू/ बाड़मेर:- कहते हैं कि एक बाबुल का सपना होता है कि उसकी बेटी के लिए वह अच्छा-सा घर और लड़का देखे. अपनी बेटी के लिए सुयोग्य वर ढूंढ़ने में एक पिता अपना पूरा सामर्थ्य लगा देता है. लेकिन हम अगर आपसे कहे कि एक समुदाय ऐसा भी है, जिसमें पिता को अपनी बेटी के हाथ पीले करने के लिए सरहद पार करना अनिवार्य होता है, तो आप सुनकर अचरज में पड़ जाएंगे, लेकिन यह सच है.
पाकिस्तान में रहने वाले सोढा राजपूतों को अपनी बेटी की शादी के लिए सरहद पार कर हिंदुस्तान आना ही पड़ता है. पाकिस्तान के सिंध में आधा दर्जन जिलों में रह रहे हजारों सोढा परिवारों के रिश्ते पाकिस्तान में नहीं होते. ऐसे में उन्हें अटारी, मुम्बई, दिल्ली के रास्ते भारत आना पड़ता है, तब जाकर उनकी बेटियों की शादी हो पाती है. सोढा समुदाय अपनी बेटियों के रिश्ते राजस्थान और गुजरात में करते हैं. राजस्थान के बाड़मेर, जोधपुर, जालोर और जैसलमेर में आज पाकिस्तान से आई हजारों बेटियां दुल्हन के रूप में गृह प्रवेश कर चुकी हैं.
पाकिस्तान में नहीं करते शादीसोढा राजपूत से ताल्लुक रखने वाले पाक विस्थापित रामसिंह सोढा ने लोकल18 को बताया कि हम अपनी बेटियों और बहनों की शादी पाकिस्तान में नहीं करते हैं. हम अपनी लड़कियों की शादी सीमा पार भारत के जैसलमेर, जोधपुर और बाड़मेर सहित अन्य जगहों पर करते हैं. पाकिस्तान में अधिकांश सोढा उमरकोट, संघर और खैरपुर जिलों में रहते हैं. ऐसे में भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस बंद होने के बाद यह संकट और भी बढ़ गया है.
ये भी पढ़ें:- प्रशासनिक सेवा का ऐसा जुनून, अमेरिका में छोड़ दी 70 लाख की नौकरी, अब UPSC के दूसरे प्रयास में पाई सफलता
शादी के लिए करते हैं भारत का रूखबंटवारे और दोनों देशों की जंग ने भले ही सोढा राजपूतों को बांट दिया है, लेकिन वे अभी भी अपनी प्रथाओं, खासतौर पर शादी के माध्यम से भारत से जुड़े हुए हैं. सोढा राजपूतों की ये उपजातियां अपनी बेटियों, बहनों और बेटों की शादी राजस्थान और भारत के विभिन्न राज्यों में करती हैं. राजपूतों में अपनी उपजाति में शादी करने की मनाही है और पाकिस्तान में बहुत कम ही राजपूत बचे हुए हैं. यही वजह है कि इन्हें शादी के लिए भारत का रूख करना पड़ता है.
Tags: Barmer news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 3, 2024, 15:39 IST