Rajasthan

NEET UG: नीट परीक्षा के लिए नागौर प्रशासन की तैयारी, केंद्र पर ही जमा करवाई जाएगी ओएमआर शीट और उसकी कार्बन कॉपी

Last Updated:May 01, 2025, 09:53 IST

NEET UG: जिला कलेक्टर ने कहा कि परीक्षा के बाद प्रवेश पत्र, ओएमआर शीट व उसकी कार्बन कॉपी भी केंद्र में ही जमा करवाई जाएगी. जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि केंद्राधीक्षकों और वीक्षकों को पूरी तरह प्रशिक्षित किया …और पढ़ें4 मई को आयोजित होगी नीट परीक्षा, व्यवस्था को लेकर सजग है नागौर प्रशासन

परीक्षा देते अभ्यर्थी 

हाइलाइट्स

4 मई को नागौर में होगी नीट यूजी परीक्षा10 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा में आयोजित होगी परीक्षाप्रवेश सुबह 11 बजे से, 1:30 बजे के बाद नहीं एंट्री

 नागौर. नागौर जिले में विभिन्न केंद्रों पर नीट यूजी 2025 परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. आगामी 4 मई 2025 को जिला मुख्यालय के 10 केंद्रों पर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक यह परीक्षा आयोजित होगी. इस दौरान परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह 11 बजे से प्रारंभ हो जाएगा,जबकि दोपहर 1:30 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

कलेक्टर ने की अधिकारियों के साथ बैठकजिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने कलेक्ट्रेट सभागार में इस परीक्षा के नियमों की पालना को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. जिला कलेक्टर ने परीक्षा की निष्पक्षता व पारदर्शिता की जिम्मेदारी विभागों से जुड़े अधिकारियों को सौपी है. कानून व्यवस्था बनाए रखने पर बल देते हुए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी, बायोमेट्रिक सत्यापन, वीडियोग्राफी और कड़ी निगरानी के निर्देश दिए हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान और पूर्व में संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखे. और सख्त नजर रखी जाए. परीक्षा केंद्रों पर भीड़ नियंत्रण, मेडिकल सुविधा, और सुरक्षा के विशेष इंतजाम मौजूद रहेंगे.

जिला कलेक्टर ने कहा कि परीक्षा के बाद प्रवेश पत्र, ओएमआर शीट व उसकी कार्बन कॉपी भी केंद्र में ही जमा करवाई जाएगी. जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि केंद्राधीक्षकों और वीक्षकों को पूरी तरह प्रशिक्षित किया जाए.

नीट परीक्षार्थी इन गाइडलाइन का करें पालनएनटीए द्वारा जारी की गई एडमिट कार्ड गाइडलाइन के अनुसार पहले परीक्षा के एडमिट कार्ड कम सेल्फ डिक्लेरेशन अंडरटेकिंग को ठीक से कंप्लीट जरुर करें. साथ ही परीक्षार्थी को फोटो (जैसा कि आवेदन पत्र में अपलोड किया गया) भी चिपकाना होगा. परीक्षार्थी अपना एक पोस्टकार्ड साइज फोटो एडमिट कार्ड के साथ संलग्न निर्धारित प्रफोर्मा में चिपका कर परीक्षा केन्द्र पर जरूर साथ लेकर आएं. इसके अतिरिक्त एक समानांतर पासपोर्ट साइज फोटो भी लेकर जाए जो कि बाद में अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के काम आएगा.

अपनी ओरिजनल आईडी भी साथ जरूर लाएंNEET परीक्षार्थी ओरिजिनल आईडी जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड अथवा 12वीं क्लास का प्रवेश पत्र जिसमें कैंडिडेट की फोटो आ रही हो, ड्राइविंग लाइसेंस, इनमें से कोई सी भी एक आईडी साथ लानी होगी. फोटो कॉपी किसी भी सूरत में मान्य नहीं की जाएगी. विद्यार्थियों को लिखने वाला पेन भी परीक्षा सेंटर पर ही दिया जाएगा. पानी के लिए पर्सनल पारदर्शी वाटर बोतल, और यदि कोई दिव्यांग है तो उससे संबंधित प्रमाण पत्र ले जाना होगा.

 कपड़े (ड्रेस) में बरते ये सावधानीघर पर परीक्षा में जाने से पहले ही परीक्षार्थी कोई भी लाइट कलर ड्रेस पहन सकते है. छात्र ट्राउजर्स या पेंट जिसमें कि कोई मेटल (धातु) बटन नहीं हो तथा हाफ शर्ट या टी-शर्ट पहन सकते हैं. व परिक्षा में जाने से पूर्व छात्राएं सलवार कुर्ता, लेगिंग, पेंट या ट्राउजर्स, टी-शर्ट व कुर्ती पहन सकती हैं. किसी में भी मेटल (धातु) के बटन नहीं होने चाहिए.

Location :

Nagaur,Nagaur,Rajasthan

homecareer

4 मई को आयोजित होगी नीट परीक्षा, व्यवस्था को लेकर सजग है नागौर प्रशासन

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj