Rajasthan
साल में सिर्फ एक दिन मिलती है यह खास मिठाई, मुंह में जाते ही घुल जाती है

राजस्थान में सिर्फ एक दिन स्वाद का धमाल मचाने वाली यह मिठाई 15 दिन तक खराब नहीं होती है. इसे लोग 15 दिन तक आराम से खा सकते हैं. यह मिठाई खाने और देखने दोनों में ही बेहतरीन लगती है. इस मिठाई का नाम भी ऐसा है कि मानों गणित से लिया गया हों.