Only Woman Minister In Rajasthan New Cabinet List 2023 MLA Dr Manju Baghmar Profile | Rajasthan New Cabinet: जानिए कौन है एकमात्र महिला विधायक डाॅ मंजू बाघमार, जिनको बनाया गया है मंत्री
Rajasthan New Cabinet: जायल विधायक डाॅ मंजू बाघमार ( Manju Baghmar ) को राज्य मंत्री बनाने पर जायल में खुशी की लहर है। कस्बे सहित विधानसभा क्षेत्र में जगह जगह आतिशबाजी के साथ मिठाई बांटकर समर्थक प्रसन्नता जता रहे हैं ।
Rajasthan New Cabinet: राजस्थान में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व वाली BJP सरकार का शनिवार को पहला मंत्रिमंडल विस्तार ( Rajasthan Cabinet Expansion) हो गया जिसमें 22 मंत्रियों ने शपथ ली। राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मंत्रियों को मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। जिनमें बारह कैबिनेट और पांच राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं पांच राज्य मंत्री शामिल हैं।
जिन 22 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है, उनमें से 17 पहली बार मंत्री बने हैं। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी सहित केवल 2 महिला विधायकों को भजनलाल सरकार में जगह मिली है। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा से 9 महिला विधायकों ने चुनाव जीता है लेकिन उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी सहित केवल 2 महिला विधायकों को भजनलाल सरकार में जगह मिली है। दीया कुमारी ने 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी। वहीं 30 दिसंबर को राजस्थान कैबिनेट में दूसरी महिला मंत्री के रूप में डॉ. मंजू बाघमार ( Manju Baghmar ) ने शपथ ली।