Ooty Palace | Nizam Heritage | Royal Architecture | Hidden Historical Gems | Tourist Attractions Ooty | Historical Palaces India

Last Updated:October 12, 2025, 00:18 IST
Hyderabad Ooty Mahal: ऊटी में स्थित यह महल हैदराबाद के निज़ाम की यादों को समेटे हुए है. राजसी इतिहास और शाही वास्तुकला की कहानी यहाँ दबे रह गए रहस्यों में छिपी है. पर्यटक और इतिहास प्रेमी इसे देखकर निज़ाम की भव्यता और ऊटी की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकते हैं.
ख़बरें फटाफट
हैदराबाद: हैदराबाद के लोगों की पसंदीदा हिल स्टेशन ऊटी रहा है. यहां की ठंडी हवाएं, घुमावदार सड़कें और हरे-भरे चाय बागान हैदराबाद की गर्मी से राहत देते हैं. कई परिवार तो पीढ़ियों से यहां आ रहे हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि ऊटी के एक शांत कोने में हैदराबाद के राजसी इतिहास का एक राज़ दबा पड़ा है वो है. निज़ाम पैलेस का राज़, जो कभी हैदराबाद के आखिरी निज़ाम से जुड़ा था.
इस महल की कहानी 1860 के दशक से शुरू होती है, जब एक अंग्रेज़ शख्स मिस्टर रोड्स ने नीलगिरी की पहाड़ियों पर एक बंगला बनवाया और उसका नाम द सीडर रखा. यह बहुत जल्द ऊटी का सबसे अंग्रेज़ी अंदाज़ वाला घर कहलाने लगा. इसके बगीचे बेहद खूबसूरत थे इंग्लैंड से मंगवाए फूल, ऊंची-ऊंची झाड़ियां और हरे-भरे लॉन. बंगले की बनावट भी कोलोनियल शैली में थी. जिसमें ढलान वाली छतें, चौड़े बरामदे और हवादार खिड़कियां थीं. अंदर के कमरे आरामदायक और सादगी भरे थे.
निज़ाम ने खरीदा बगलाहैदराबाद के सातवें निज़ाम मीर उस्मान अली खान ने इस बंगले को खरीद लिया और इसे अपना गर्मियों का महल बना लिया. हालांकि वे खुद यहां कम ही आते थे, लेकिन यह जगह हैदराबाद से आने वाले ब्रिटिश अधिकारियों के लिए एक लोकप्रिय आरामगाह बन गई. उनमें से एक सर विलियम बार्टन भी थे, जिनकी बेटी ने अपनी किताब में इस जगह और यहां बिताए पलों का जिक्र किया है.
अनदेखा और बंद पड़ा महललेकिन आज यह महल अपने गौरवशाली दिनों को याद कर रहा है. निज़ाम पैलेस अब अनदेखा और बंद पड़ा है. जनता का यहां आना मना है और इमारत धीरे-धीरे टूट रही है. कानूनी झगड़ों और परिवार के विवादों के चलते इस ऐतिहासिक धरोहर का न तो संरक्षण हो पाया है और न ही कोई नया इस्तेमाल. कभी इसे एक स्कूल में बदलने का प्रस्ताव भी आया, लेकिन वो भी पूरा नहीं हुआ. इस तरह यह महल अपने भविष्य का इंतज़ार कर रहा है, जबकि इसका भव्य अतीत धीरे-धीरे खंडहर में बदलता जा रहा है.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Hyderabad,Telangana
First Published :
October 12, 2025, 00:18 IST
homelifestyle
हैदराबाद में छिपा शाही इतिहास…ऊटी का वो महल जो निजाम की यादों में बसा