अयोध्या के बंदरों के लिए खुला खजाना, हर साल 1 करोड़ रुपए दान देंगे एक्टर अक्षय कुमार, खाना खिलाने के लिए डोनेट की है रकम
अयोध्या: प्रभु राम की नगरी अयोध्या में बंदरों का बोलबाला हमेशा रहता है. धर्मनगरी अयोध्या में भगवान के साथ-साथ बंदरों की भी सेवा की जाती है. धार्मिक मान्यता है कि अयोध्या में बंदर को हनुमान जी का स्वरूप भी माना जाता है. अयोध्या आने वाले श्रद्धालु हों या फिर साधु संत हों. बंदरों के लिए कुछ न कुछ खिलते पिलाते नजर आते हैं. इसी कड़ी में अब बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार भी अयोध्या के बंदरों को लेकर एक संकल्प लिया है.
प्रतिवर्ष करेंगे 1 करोड़ रुपए दान
अक्सर आपने अक्षय कुमार को बेहतरीन एक्टिंग के अलावा दरियादिली के लिए भी देखा होगा. अक्षय कुमार हमेशा जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए भी आगे रहते हैं. अब एक बार फिर अक्षय कुमार ने ऐसा कार्य किया है कि जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है. दरअसल, अक्षय कुमार ने एक संकल्प लिया है कि वह न सिर्फ इंसानों की बल्कि जानवरों की भी मदद करेंगे. इसके लिए उन्होंने अयोध्या के बंदरों की सेवा करने के लिए 1 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष दान करने का संकल्प लिया है.
अपने ससुर के नाम पर करते हैं दान
आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने धर्मनगरी अयोध्या में प्रतिवर्ष 1 करोड़ रुपए दान देने का संकल्प लिया है. अक्षय कुमार का उद्देश्य है कि यह दान वह अपने पेरेंट्स अरुण भाटिया तथा हरि ओम के साथ-साथ अपने ससुर राजेश खन्ना के नाम पर अयोध्या में दान दे रहे हैं.
चना और फल खिलाते हैं कर्मचारी
फिल्म अभिनेता का कहना है कि इस दान के पैसे से अयोध्या के बंदरों के अलावा जानवरों को इस पैसे से कुछ ना कुछ खिलाया जाए. अयोध्या में जिसकी शुरुआत रामलाल सदन से शुरू हो चुकी है. बकायदा दो कर्मचारी पिकअप गाड़ी पर सुबह चना और फल लेकर निकल पड़ते हैं और बेजुबान बंदरों को खिलाते भी नजर आते हैं. यह सिलसिला प्रतिदिन अयोध्या में चल भी रहा है.
Tags: Akshay kumar, Bollywood actors, Entertainment, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 14:52 IST