प्यार की किताबें खुली कोचिंग में…एग्जाम बना बहाना, दिल्ली पहुंचकर कर ली शादी, किया सबको हैरान

प्यार की किताबें खुली कोचिंग में…एग्जाम बना बहाना, दिल्ली पहुंचकर कर ली शादी
चूरू. प्रेम विवाह करना एक प्रेमी युगल के लिए आफत बन गया है. अब इस प्रेमी जोड़े के अपने ही परिजन उनके लिए खतरा बन गए हैं. अपनी जान की सुरक्षा को लेकर दोनों ने चूरू एसपी दफ्तर में गुहार लगाई है. नौरंगपुरा निवासी अंकित और नागौर के तारपुरा निवासी प्रियंका को प्रेम विवाह करने के बाद डर सताने लगा है, जिसके कारण उन्होंने तुरंत सुरक्षा की मांग की. अंकित और प्रियंका ने बताया कि तीन साल पहले दोनों की मुलाकात कुचामन में कोचिंग के दौरान हुई थी. शुरुआत दोस्ती के रूप में हुई और समय के साथ यह प्यार में बदल गई. जब परिजनों को इस प्रेम संबंध की जानकारी लगी, तो उन्होंने दोनों को अपने घर ले जाकर अलग कर दिया. इसके बाद 2 अक्टूबर को दोनों ने घर से परीक्षा देने के बहाने निकलकर दिल्ली जाकर शादी कर ली. शादी की जानकारी मिलने पर परिजन दोनों को धमकियां देने लगे. इस खतरे के चलते प्रेमी युगल ने सुरक्षा के लिए एसपी दफ्तर का रुख किया.
homevideos
प्यार की किताबें खुली कोचिंग में…एग्जाम बना बहाना, दिल्ली पहुंचकर कर ली शादी