Operation Black Sim । Fake SIM Business । Balotra News । बालोतरा समाचार

Last Updated:October 17, 2025, 15:14 IST
Balotra News : पश्चिमी राजस्थान में स्थित बालोतरा जिले की पुलिस ने फर्जी सिम का जाल बिछाने वाली बड़ी गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने गैंग के 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह बालोतरा शहर में अब तक 15 हजार फर्जी सिम जारी कर चुका है.
ख़बरें फटाफट
बालोतरा पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
बाड़मेर. बाड़मेर से सटे बालोतरा शहर में फर्जी सिम का जाल बिछा हुआ है. यहां सक्रिय एक गैंग बड़े स्तर पर फर्जी सिम जारी करवा कर रहा है. उसके बाद इन सिमों का उपयोग साइबर क्राइम और तस्करी के खेल में किया जा रहा है. बालोतरा पुलिस और जिले की साइबर टीम ने मिलकर इस बड़े गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में गिरोह के 10 लोगों को दबोचा है. पुलिस अब इस बात की तस्दीक करने में जुटी है कि यह गिरोह कब से इस काले कारोबार में लगा हुआ था. गिरोह की ओर से बालोतरा शहर के अलावा और कहां-कहां ये फर्जी सिम फैलाई गई है.
बालोतरा एसपी रमेश कुमार ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बालोतरा शहर में करीब 15 हजार फर्जी सिमें जारी होना सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में तीन मास्टर माइंस समेत कुल 10 आरोपियों का गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से कई मोबाइल और लैपटॉप भी जब्त किए हैं. एसपी ने बालोतरा पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि इन सिम का उपयोग क्राइम करने के लिए किया जा रहा था.
PHQ के निर्देश पर ‘ऑपरेशन ब्लैक सिम’ अभियान चल रहा हैपुलिस अधीक्षक के अनुसार PHQ के निर्देश पर ‘ऑपरेशन ब्लैक सिम’ अभियान शुरू किया गया है. उसके बाद एडीजी सचिन मित्तल के निर्देश पर इससे जुड़े इनपुट एकत्र किए गए. उन सूचनाओं का विशलेषण करके गैंग की पहचान की गई. उसके बाद पूरे गैंग को दबोचा गया है. गैंग के ये बदमाश बेहद शातिर तरीके से फर्जी सिम का कारोबार कर रहे थे. कोई भी ग्राहक जब आरोपियों के सिम सेंटर पर सिम लेने आता था तो उसके डॉक्यूमेंट के आधार पर एक ही नाम से दो सिम इश्यु करते थे.
सबकुछ फोटो की आड़ में किया जा रहा थाउनमें से एक ग्राहक को देते थे और दूसरी फर्जी तरीके से आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों को बेच देते थे. वे उसे लोग उसे साइबर फ्रॉड और तस्करी के काम में लेते हैं. यह सब फोटो खींचने की आड़ में किया जाता था. सिम जारी करने के दौरान आरोपी ग्राहक की फोटो लेते थे. फिर कहते कि फोटो ठीक नहीं आया है. इसकी आड़ में ग्राहक की दूसरे एंगल से दुबारा फोटो खींच लेते. फिर एक ही शख्स के नाम से दो सिम जारी कर देते थे. प्रदेशभर में इस तरह की गई गैंग्स सक्रिय हैं जो करीब पचास हजार फर्जी सिम बेच चुके हैं. अन्य जिलों की पुलिस भी इस तरह के गिरोह की जड़े खोदने में लगी है.
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Barmer,Barmer,Rajasthan
First Published :
October 17, 2025, 15:14 IST
homerajasthan
राजस्थान में बिछा ‘फर्जी सिम’ का जाल, बालोतरा पुलिस ने किया गैंग का खुलासा