Operation Sindoor : जोधपुर और किशनगढ़ के बाद अब बीकानेर के नाल एयरपोर्ट से भी बंद की उड़ानें, मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द

Last Updated:May 08, 2025, 11:26 IST
Operation Sindoor Latest News: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद राजस्थान में स्थित भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर हलचल लगातार बढ़ी हुई है. जोधपुर और किशनगढ़ एयरपोर्ट के बाद अब बॉर्डर इलाके में स्थित बीकानेर के नाल हवाई अड्डे स…और पढ़ें
बीकानेर के नाल एयरपोर्ट से उड़ानें आगामी आदेश तक बंद रहेंगी.
हाइलाइट्स
बीकानेर नाल एयरपोर्ट से उड़ानें बंद.मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द.सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा.
बीकानेर. भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद भारत-पाक बॉर्डर पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. बॉर्डर से सटे बीकानेर के नाल हवाई अड्डे से भी सिविल फ्लाइट्स की उड़ानों पर पर रोक लगा दी गई है. यहां इंडिगो और एलाइंस एयरलाइन की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. एयरलाइंस बुक हुए टिकट्स का पैसा वापस लौटा रही हैं. नाल एयरपोर्ट पर यह उड़ानें आगामी आदेश तक बंद रहेंगी. वहीं एयरपोर्ट का सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है. इससे पहले बुधवार को जोधपुर और अजमेर के किशनगढ़ एयरपोर्ट पर तीन दिन के लिए यात्री विमानों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी.
इसके साथ ही बीकानेर चिकित्सा प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर है. पीबीएम अस्पताल में युद्धकाल जैसी सतर्कता के बरतने के निर्देश दिए गए हैं. बीकानेर मेडिकल कॉलेज प्रचार्य डॉ गुंजन सोनी ने विभागाध्यक्षों की बैठक में निर्देश दिए हैं कि कोई भी बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ें. वहीं ब्लड बैंक में पर्याप्त स्टॉक रखें. महत्वपूर्ण दवाओं का एक माह तक का स्टॉक रखें. इसके अलावा अगले आदेशों तक स्कूलों में अवकाश रहेगा. यह आदेश सभी सरकारी और निजी स्कूलों समेत आंगनबाड़ियों तथा मदरसों पर लागू होगा. समान और गृह परीक्षाएं स्थगित रहेंगी. लेकिन स्टाफ को स्कूल आना होगा.
जयपुर एयरपोर्ट से आज पांच फ्लाइट्स रद्द की गईऑपरेशन सिंदूर के बाद के हालात को मद्देनजर रखते हुए उत्तर भारत में भी फ्लाइट शेड्यूल बदला गया है. इसके तहत कई उड़ानें रद्द कर दी गई है. जयपुर एयरपोर्ट से भी गुरुवार को 4 घरेलू और 1 अंतरराष्ट्रीय उड़ान रद्द की गई है. जयपुर से चंडीगढ़ की 3 और हिंडन की एक फ्लाइट रद्द रहेगी. इससे पहले मस्कट (ओमान) की फ्लाइट भी बुधवार को रद्द कर दी गई थी. जोधपुर और किशनगढ़ एयरपोर्ट 10 मई तक पहले से बंद कर दिए गए हैं.
जोधपुर और बाड़मेर में चार घंटे ब्लैक आउट रखा गया थाबीकानेर के साथ ही झंझुनूं में भी चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं. चिकित्सा विभाग के निदेशक के अनुसार आगामी निर्देश तक ये आदेश जारी रहेंगे. राजस्थान में इससे पहले बुधवार रात को लगभग सभी शहरों में ब्लैक आउट की मॉक ड्रिल की गई थी. जोधपुर और बाड़मेर में बुधवार रात 12 बजे से गुरुवार तड़के चार बजे तक ब्लैक आउट रखा गया था.
Sandeep Rathore
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
Location :
Bikaner,Bikaner,Rajasthan
homerajasthan
जोधपुर और किशनगढ़ के बाद अब बीकानेर के नाल एयरपोर्ट से भी बंद की उड़ानें