Rajasthan

operation sindoor ceasefire with pakistan triggers uproar ashok gehlot targets us president trumps interference-कौन घबरा गया पाकिस्तान या हिंदुस्तान? अशोक गहलोत ने कह दी क्‍या बात… और भी बहुत कुछ बोल गए

Last Updated:May 13, 2025, 18:20 IST

Ashok Gehlot News : राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने भारत-पाक संबंधों और आतंकी हमलों को लेकर बड़ा बयान दिया है. हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और भारत-पा…और पढ़ेंकौन घबरा गया पाकिस्तान या हिंदुस्तान? अशोक गहलोत और भी बहुत कुछ बोल गए

कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कई सवाल उठाए हैं.

हाइलाइट्स

अशोक गहलोत ने अचानक सीजफायर पर सवाल उठाए.गहलोत ने सीजफायर के पीछे अमेरिकी दबाव का आरोप लगाया.गहलोत ने भारत-पाक विवाद में ट्रंप की टिप्पणी पर आपत्ति जताई.

जयपुर/ दिल्‍ली. भारत और पाकिस्तान के बीच अचानक घोषित सीजफायर पर कांग्रेस ने जमकर सवाल उठाए हैं. मंगलवार को AICC मुख्यालय, दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि कौन घबरा गया पाकिस्तान या हिंदुस्तान? उन्होंने पूछा कि जब भारतीय सेना आतंकवाद के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही थी, तो ऐसा कौन-सा दबाव था जिससे अचानक सीजफायर की घोषणा करनी पड़ी? गहलोत ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस टिप्पणी का हवाला देते हुए सवाल उठाया जिसमें उन्होंने कहा था कि “मैं कश्मीर मसला सुलझा दूंगा.” गहलोत ने पूछा कि “ट्रंप साहब कौन होते हैं भारत-पाक मसले में ठेकेदारी करने वाले? उन्हें ये हक किसने दिया? ये हमारे देश की विदेश नीति और संप्रभुता पर सवाल है.”

अशोक गहलोत ने यह भी आरोप लगाया कि अमेरिका के दबाव में आकर सीजफायर किया गया है. उन्होंने कहा जब सेना सीमाओं पर मजबूती से आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे रही थी, तो अचानक रुकने की क्या जरूरत पड़ी? क्या यह अमेरिका की कोई रणनीतिक सिफारिश थी? क्या इस फैसले में पारदर्शिता है?” गहलोत ने यह स्पष्ट करने की मांग की कि भारत ने कब और क्यों इस तरह का बड़ा कदम उठाया. उन्होंने यह भी जोड़ा कि शिमला समझौते के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी विवाद केवल द्विपक्षीय बातचीत से सुलझाया जाएगा, न कि किसी तीसरे देश की मध्यस्थता से.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ नामक इस अचानक सीजफायर पहल को लेकर कांग्रेस ने देश की सुरक्षा नीति और कूटनीतिक निर्णयों पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लगाए हैं. यह मामला अब केवल सैन्य रणनीति का नहीं, बल्कि राजनीतिक पारदर्शिता और राष्ट्रीय संप्रभुता का बन गया है. गहलोत ने कहा कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने तो कश्मीर की समस्या हल करने की बात कह दी है. तीसरा मुल्क पंचायती क्यों कर रहा है. कश्मीर का मुद्दा हल करने की बात कहना खतरनाक है. उन्‍होंने कहा कि ट्रंप का ट्वीट क्यों आया? पाकिस्तान की ऐसी स्थिति करें कि आतंक ना पनपे. अचानक सीजफायर से देश सकते में आ गया. सीजफायर के बाद फायरिंग क्यों हुई. गहलोत ने कहा कि इंदिरा गांधी ने अमेरिका की परवाह ही नहीं की. ये ट्रंप कहां से पिक्चर में आ गए. ट्रंप को हम क्यों सुन रहे हैं .ट्रंप ने कौन सी ठेकेदारी ले रखी है.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :

New Delhi,Delhi

homerajasthan

कौन घबरा गया पाकिस्तान या हिंदुस्तान? अशोक गहलोत और भी बहुत कुछ बोल गए

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj