Operation Sindoor : पंजाब, राजस्थान और चंडीगढ़ में स्कूल बंद, पाकिस्तान से तनाव के बाद आया आदेश

Last Updated:May 08, 2025, 23:01 IST
Operation Sindoor : पाकिस्तान के साथ बने जंग के हालात के बीच राजस्थान, पंजाब और चंडीगढ़ में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. पाकिस्तान लगातार सिविलियन एरिया में हमले कर रहा है. जिसको देखते हुए यह फैसला लिया गया …और पढ़ें
Operation Sindoor : राजस्थान के चार जिलों में स्कूल बंद किए गए हैं.
Operation Sindoor : पाकिस्तान के साथ बने जंग के हालात को देखते हुए केंद्र शासित चंडीगढ़ में सभी स्कूलों को 10 मई तक दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है. जिसमें केंद्रीय विद्यालय शामिल हैं. 10 मई के बाद स्कूल कब खुलेंगे, यह स्थिति का आंकलन करने के बाद तय किया जाएगा.
चंडीगढ़ के अलावा पूरे पंजाब में भी सभी स्कूलों को अगले दो दिन तक के लिए बंद कर दिया गया है. यह आदेश पंजाब के स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी किया गया है. आदेश में कहा गया है कि प्रदेश के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल नौ और 10 मई को बंद रहेंगे. हालांकि अंतर्राष्ट्रीय परीक्षा निकायों (ओ-लेवल और ए-लेवल) द्वारा/की ओर से निर्धारित परीक्षाएँ निर्धारित समय के अनुसार जारी रहेंगी. वहीं, अमृतसर में स्कूल कॉलेज 11 मई तक बंद रहेंगे.
राजस्थान के इन जिलों में स्कूल बंद
पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे हमले के मद्देनजर एहतियातन राजस्थान के चार सीमावर्ती जिलों-श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर में सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. अधिकारियों के अनुसार, इन चार जिलों के प्रशासन ने किसी भी संभावित आपात स्थिति से निपटने की तैयारी कर ली है.
Praveen Singh
प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे…और पढ़ें
प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे… और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
homecareer
पंजाब, राजस्थान और चंडीगढ़ में स्कूल बंद, पाकिस्तान से तनाव के बाद आया आदेश