Operation Sindoor | PSL| पाकिस्तान में हमलों के बाद पीएसएल जारी रहेगा

Last Updated:May 07, 2025, 17:12 IST
ऑपरेशन सिंदूर के बाद कई ऐसी खबरे में सामने आई जिसमें कहा गया कि पीएसएल (पाकिस्तान क्रिकेट लीग) में खेल रहे विदेशी क्रिकेटरों को पीसीबी ने देश छोड़ने का आदेश दिया है. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. पीसीबी ने इपसर…और पढ़ें
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बंद होगा PSL?
हाइलाइट्स
अटैक के बाद पीएसएल तय कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगा.विदेशी खिलाड़ियों को देश छोड़ने का आदेश नहीं.वॉर्नर और विलियमसन पीएसएल में खेल रहे हैं.
नई दिल्ली. भारत ने पाकिस्तान पर 7 मई को आतंकवादियों के कई ठिकानों पर हमले किए. ऑपरेशन सिंदूर के बाद कई ऐसी खबरे में सामने आई जिसमें कहा गया कि पीएसएल (पाकिस्तान क्रिकेट लीग) में खेल रहे विदेशी क्रिकेटरों को पीसीबी ने देश छोड़ने का आदेश दिया है. लेकिन पीसीबी ने इसपर कहा है कि उन्होंने ऐसी कोई सूचना नहीं दी है. क्रिकेट लीग जारी रहेगी.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बुधवार को दावा किया कि कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत के साथ बढ़ते सीमा पार तनाव के बावजूद पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) तय कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेंगे. किसी भी खिलाड़ी को देश छोड़ने का आदेश नहीं दिया गया है. बोर्ड के एक अधिकारी ने भी पुष्टि की कि भू-राजनीतिक स्थिति के कारण अभी तक किसी भी विदेशी खिलाड़ी ने लीग छोड़ने का कोई अनुरोध नहीं किया है.
आईपीएल के बाद किस टीम के खिलाफ खेलेगी टीम इंडिया? भारत का मैच कब और किससे होगा
लीग में शामिल छह फ्रेंचाइजी के कम से कम तीन मीडिया मैनेजरों ने कहा कि अभी तक उनकी टीमों के किसी भी विदेशी खिलाड़ी ने लीग छोड़ने का अनुरोध नहीं किया है. लीग में प्रत्येक फ्रेंचाइजी के दल में पांच-छह विदेशी खिलाड़ी हैं. पीसीबी ने कहा कि इस्लामाबाद यूनाइटेड और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच होने वाला मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में होगा. बता दें कि घटना के बाद कई फैंस डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन के लिए एक्स पर ट्वीट करने लगे. जो वहां पीएसएल खेल रहे हैं.
भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा के गढ़ शामिल हैं. ये हमले पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए किए गए जिसमें 26 लोग मारे गए थे.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
homecricket
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बंद होगा PSL? क्या वॉर्नर, विलियमसन लौटेंगे घर