Operation Sindoor Theme Crackers Trending in Diwali Market

Last Updated:October 11, 2025, 13:40 IST
Diwali 2025: इस बार दीपावली पर “ऑपरेशन सिंदूर” और “वॉर सिरीज” के थीम पर बने पटाखे बाजार में छाए हुए हैं. हाथ में जलने वाली कोको चकरी और आइसक्रीम जैसे मीठे पटाखे बच्चों और युवाओं में हिट हैं. देशभक्ति और क्रिएटिविटी के मेल से यह दीवाली रहेगी खास.
ख़बरें फटाफट
पाली. दीपावली का त्यौहार हो और आसमान में चमकते पटाखों की गूँज न सुनाई दे, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. मगर इस बार दीपावली कुछ अलग होने वाली है. जोधपुर से लेकर पाली तक के बाजारों में इस साल “ऑपरेशन सिंदूर” और “वॉर सिरीज” के पटाखों की जबरदस्त डिमांड देखने को मिल रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में संचालित ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर में देशभक्ति की भावना चरम पर है, और यही जोश अब दीपावली के पटाखों में भी नजर आ रहा है.
सनसिटी फायर वर्क्स के प्रमुख पटाखा व्यवसायी विकास चांडक ने बताया कि हर साल फायर वर्क्स इंडस्ट्री में उस साल के माहौल के अनुसार थीम आधारित पटाखे बनाए जाते हैं. इस बार बाजार में “वॉर सिरीज” के पटाखे छाए हुए हैं.
ये पटाखे विशेष रूप से युद्ध और भारत के डिफेंस सिस्टम से प्रेरित होकर बनाए गए हैं. इन पटाखों को जलाने पर ऐसा एहसास होता है मानो आसमान में सचमुच जंग छिड़ी हो.
वॉर सिरीज में ‘फायर गन’, ‘मशीन ब्लास्ट’, और ‘ट्रिपल पाइप अनार’ जैसे खास इफेक्ट्स देखने को मिलते हैं.
विकास चांडक ने बताया कि “अनार विद हाथी शेप” नामक पटाखा तीन स्टेप में फायर करता है, जिससे युद्ध जैसी झलक मिलती है. ये पटाखे युवाओं में खास तौर पर लोकप्रिय हो रहे हैं.
आइसक्रीम जैसे मीठे पटाखे भी ट्रेंड मेंसिर्फ धमाकेदार आवाज वाले पटाखे ही नहीं, इस बार बाजार में क्रिएटिविटी का तड़का भी लगा है. बच्चों और महिलाओं के बीच “आइसक्रीम पटाखे” भी खूब बिक रहे हैं.
ये पटाखे आइसक्रीम के आकार में बने होते हैं और जलने पर उसी फ्लेवर के रंग का धुआं छोड़ते हैं—जैसे बटर स्कॉच, स्ट्रॉबेरी, या चॉकलेट स्मोक. ये मीठी सुगंध और आकर्षक रंग छोड़ते हैं, जिससे पटाखों की मिठास का अनुभव होता है.
हाथ वाली ‘कोको चकरी’ बनी हिटसुरक्षित पटाखों की श्रेणी में इस बार हैंडहेल्ड कोको चकरी भी धूम मचा रही है. इसे हाथ में पकड़कर सुरक्षित रूप से जलाया जा सकता है. विकास चांडक के अनुसार, इसे इस तरह बनाया गया है कि जलाने पर न तो आग लगेगी और न कोई नुकसान होगा. सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए यह चकरी हर उम्र के लोगों के लिए एक सुरक्षित विकल्प है.
इस तरह इस दीपावली में देशभक्ति, तकनीक और रचनात्मकता का मेल देखने को मिलेगा — जब “ऑपरेशन सिंदूर” की गूँज और “आइसक्रीम पटाखों” की मिठास एक साथ माहौल को रोशन करेंगी.
Location :
Pali,Pali,Rajasthan
First Published :
October 11, 2025, 13:40 IST
Pali: दीवाली 2025 में देशभक्ति का रंग! बाजार में छाए वॉर सिरीज पटाखे